जमशेदपुर। रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ईस्ट की ओर से डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम से पहले बारीडीह स्थित मर्सी अस्पताल के डाक्टरों को सम्मनित किया गया। बाराद्वारी स्थित निर्मल हृदय में रहने वाले सभी 75 लोगों को अन्नपूर्णा कार्यक्रम के तहत भोजन कराया गया। साथ ही सहेली सेंटर में पौधारोपण किया गया। एमजीएम अस्पताल में आयोजित हुए रक्तदान शिविर में कुल 71 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। रक्तदान शिविर में अरका जैन विश्वविद्यालय के छा़त्रों ने बढ़चढ़कर भाग लिया। इन सभी कार्यक्रम में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रेमा गोगना, सचिव बीना मित्रा, डा. अनुप गुप्ता, जयंती, मनीष, सुषमा, वीके कोहली, जेडी सिंह, पीएम दत्ता, डीसीे दे, विकास, ओपी चोपड़ा, कैलाश आदि शामिल हुए और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।
Comments are closed.