Jamshedpur News :बाबा बंदा सिंह बहादुर की शहादत को समर्पित सेमिनार 9 जुलाई को
खालसा फ़तेह मार्च के प्रश्नोत्तरी विजेता किये जायेंगे पुरस्कृत
जमशेदपुर।
सिख इतिहास के महान योद्धा बाबा बंदा सिंह की शहादत को नमन करने के उद्देश्य से अगामी नौ जुलाई, रविवार को एक सेमिनार का आयोजन किया जा जायेगा। सिख नौजवान सभा की मानगो यूनिट इस सेमिनार का आयोजन करेगी।
इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते युवा सिख प्रचारक सह मानगो सिख नौजवान सभा के महासचिव हरविंदर सिंह जमशेदपुरी एवम् नौजवान सभा के मुख सेवादार जगदीप सिंह ने बताया कि नौ जुलाई को गुरुद्वारा सिंह सभा, मानगो में आयोजित होने वाले सेमिनार में महान सिख योद्धा बाबा बंदा सिंह बहादुर की जीवनी पर प्रकाश डाला जायेगा साथ ही साथ और भी सिख धर्म में घटित अन्य घटनाओं से भी बच्चों को अवगत कराया जायेगा।
इसके आलावा पिछले दिनों टिनप्लेट गुरुद्वारा साहिब से निकले खालसा फतेह मार्च के दौरान कुछ प्रश्नोत्तरी पर्चे भी संगत के बीच बांटे गए थे उनके विजेताओं को भी सेमिनार में पुरस्कृत किया जायेगा।
हरविंदर सिंह जमशेदपुरी का कहना है कि सेमिनार में जमशेदपुर के सिख धर्म के जाने-माने प्रचारक ज्ञानी गुरप्रताप सिंह, जसवंत सिंह जस्सू, सुखवंत सिंह सुखु समेत अन्य भी शामिल होकर सेमिनार की शोभा बढ़ाएंगे तथा सिख इतिहास की शहीदियों से संगत को अवगत करायेंगे। सेमिनार में धार्मिक नाटक भी संगत के सामने पेश किए जायेंगे।
जमशेदपुरी ने जमशेदपुर की तमाम संगत से अपील करी है कि सेमिनार में संगत बच्चों को लेकर अवश्य आएं ताकि बच्चे सिखों के इतिहास के प्रति जागरूक हो सकें।
Comments are closed.