जमशेदपुर। सीए संस्थान आईसीएआई (इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया) की जमशेदपुर शाखा द्वारा शनिवार को रूसी मोदी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस परिसर में 75वां सीए दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आईसीएआई जमशेदपुर शाखा के उपाध्यक्ष सीए सुगम सरायवाला ने अन्य सदस्यों के साथ झंडा फहरा कर किया। शाखा की अध्यक्ष सीए अंकिता अग्रवाल ने डिजिटल मीडिया के माध्यम से अपना संबोधन दिया। शाखा द्धारा रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण, फल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शाखा अध्यक्ष सीए अंकिता अग्रवाल ने कहा कि देश के सबसे पुराने पेशेवर संस्थानों में से एक इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की स्थापना के उपलक्ष्य में हर साल एक जुलाई को चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) दिवस मनाया जाता है। संसद द्वारा 1949 में स्थापित, आईसीएआई दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा लेखा और वैधानिक निकाय है। सीए हमारे देश के आर्थिक विकास में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। मालूम हो कि आईसीएआई ने अपनी स्थापना का 75वां वर्ष की थीम वित्तीय उत्कृष्टता को सशक्त बनाना रखा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सीए पंकज शिंगारी, सीए सिद्धार्थ खंडेलवाल, सीए योगेश शर्मा, सीए प्रभात सेक्सेरिया, सीए रमेश अग्रवाल, सीए जगदीश खंडेलवाल, बिश्वनाथ अग्रवाल, श्वेता खेतान, बिशाखा अग्रवाल, चेतन अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।
Comments are closed.