Jamshedpur।
सोनारी थाना अंतर्गत कागलनगर क्लब हाउस प्रेक्षागृह में सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत की अध्यक्षता में सोनारी थाना शांति समिति की बैठक संपन्न हुई. इस बैठक में बकरीद पर्व शांति और भाईचारे के साथ मनाने पर चर्चा की गई.मौके पर एडीसी सौरभ ने कहा कि पर्व उल्लास का प्रतीक होता है , पर्व शांति और खुशहाली से मनाएं. शांति समिति के सचिव सुधीर कुमार पप्पू ने भाईचारे एवं सद्भावना के साथ पर्व को मनाने की अपील की.
सोनारी थाना प्रभारी विष्णु रावत ने कहा कि आपसी भाईचारे और सौंदर्यपूर्ण वातावरण को अगर बिगाड़ने का कोई असामाजिक तत्व प्रयास करता है तो पुलिस प्रशासन ऐसे तत्वों के साथ सख्ती से पेश आएगी.
शांति समिति के सदस्यों ने अपनी समस्या प्रशासन के सामने रखी.
बैठक में संजय यादव, मनदीप सिंह, बब्बन शुक्ला , त्रिभुवन यादव, बंटी शर्मा, संतोष सिंह, प्रदीप लाल, श्याम सुंदर शर्मा, गौतम दादा, विजय भरता, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद शाहिद, चरणजीत सिंह, सतवीर सिंह, राहुल भट्टाचार्या, हर्ष नायडू, संतोष जैन, दीपक यादव, कवि बेरा, प्रेमनाथ सिंह, मनीष सिंह, पीके डे, मनोज गुप्ता एवं अन्य उपस्थित थे .
Comments are closed.