Adityapur
आदित्यपुर थाना क्षेत्र के टाटा-कांड्रा मुख्य मार्ग पर रिनाॅल्ट शो रुम के पास स्थित बंसल इलेक्ट्रॉनिक ऑटो शोरूम में गुरुवार की देेर शाम लगभग 7:30 बजे अचानक आग लग गई. आग इतनी भयावह थी कि पूरे शोरूम को कुछ ही समय में अपनी चपेट में ले लिया. इस आगलगी से शोरूम में रखे सारे वाहन जलकर राख हो गए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और झारखंड सरकार की दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग काफी भयावह बनी हुई है. आग पर काबू पाने का प्रयास चल रहा है. आग के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन किया जा सकेगा.
Comments are closed.