जमशेदपुर : जमशेदपुर को-आॅपरेटिव कालेज, जमशेदपुर में एक सप्ताहीय ध्यान योग में फैकल्टी डेवलेपमेन्ट प्रोग्राम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय-सह-आयुक्त, कोल्हान मनोज कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। दीप प्रज्जवलित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के साथ महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 अमर सिंह, आचार्य ज्ञान अमृत, आचार्य विवेक सरस्वती, विश्वविद्यालय के कुलानुशासक, डाॅ0 मनोज कुमार मोहापात्रा उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त, कोल्हान प्रमण्डल-सह-कुलपति, कोल्हान विश्वविद्यालय, चाईबासा, श्री मनोज कुमार ने इस प्रकार के आयोजन करने के लिये जमशेदपुर को-आॅपरेटिव काॅलेज, जमशेदपुर महाविद्यालय के प्रशासन की प्रशंसा की एवं योग के महत्व पर विशेष प्रकाश डाला। उन्होंने अपने सम्बोधन में समाज में तेजी से विशेष कर युवाओं में विकराल रूप लेते जा रहे नशाखोरी को समाप्त करने में योग की भूमिका को भी रेखांकित किया। स्वागत भाषण करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य, डाॅ0 अमर सिंह ने कहा कि भौतिक शरीर एवं आत्मा में संतुलन एवं समन्वय स्थापित करने में योग की अहम भूमिका है एवं वसुधैव कुटुम्बकम के अपने उद्देश्य पर चलता हुआ भारत पूरे विश्व में योग के प्रचार-प्रसार का हिमायती रहा है। विश्वविद्यालय के सीसीडीसी, डाॅ0 मनोज कुमार मोहापात्रा ने भी लोगों को इस थ्क्च् प्रोगाम में भाग लेने के साथ ही योग के महत्व को बताया। इससे पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा कोल्हान आयुक्त का स्वागत पौधा एवं शाॅल देकर किया गया। कमिटी के द्वारा सभी अतिथियों द्वारा पौधा देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान डाॅ0 हसन इमाम मल्लिक, बीओजी सदस्य, डाॅ0 हरि प्रसाद शुक्ला, बीओजी सदस्य, श्री राज कुमार सिंह, बीओजी सदस्य, डाॅ0 राजू कुमार, बीओजी सदस्य, सुश्री क्रिस्टिना कच्छप, बीओजी सदस्य, श्री महेश शरण, अध्यक्ष, अलुम्नाई संघ, जेसीसी, श्री हिमांशु सेठ, सदस्य, अलुम्नाई संघ, जेसीसी, डाॅ0 नीता सिन्हा, आई.क्यू.एस.सी, को-आॅर्डिनेटर, श्री ब्रजेश कुमार, सीनेटर, केयू तथा कार्यकारिणी सदस्य, अलुम्नाई संघ, जेसीसी, वर्कर्स काॅलेज प्राचार्य, डा0 एस. पी. महालिक, डाॅ0 बी0एन0 प्रसाद, के.एस. काॅलेज, सरायकेला, एल.बी.एस.एम.काॅलेज-प्राचार्य, डाॅ0 अशोक कुमार झा, प्राचार्य, ए.बी.एम. काॅलेज-डाॅ विजय कुमार, डाॅ0 दीपांजय श्रीवास्तव, डाॅ0 बिनय कुमार गुप्ता, डाॅ0 राजेन्द्र भारती, डाॅ0 बिनय कुमार सिंह, डाॅ0 भूषण कुमार सिंह, डाॅ0 कृष्णा प्रसाद, डाॅ0 पियाली बिश्वास, डाॅ0 शालिनी शर्मा, डाॅ0 अनुपम कुमारी, डाॅ0 स्वाति सोरेन, डाॅ0 संगीता कुमारी, डाॅ0 राजीव कुमार, डाॅ0 आर0 के0 कर्ण, डाॅ0 प्रभात कुमार सिंह, डाॅ0 एस.एन. ठाकुर, डाॅ रूचिका तिवारी, डाॅ0 पुष्पा सिंह, डाॅ0 प्रियन्का कुमारी, डाॅ0 स्वाति वत्स, श्री के. ईश्वर राव, श्री स्वरूप कुमार मिश्रा, श्री सुबोध कुमार, श्रीमती कुमूद सुभा, श्रीमती पूनम कुमारी, डाॅ0 राजू ओझा, डाॅ0 इरशाद खान, श्रीमती पुनम कूमारी, श्रीमती कुशवंत कौर, श्री अमित जेना आदि उपस्थित थे। मंच संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन डाॅ0 अंतरा कुमारी द्वारा किया गया।
Comments are closed.