Indian Railway IRCTC: टाटा सहित इन शहरों से गुजरेगी भारत गौरव स्पेशल ट्रेन, सिर्फ 13680 रुपये में वैष्णो देवी, राम-लक्ष्मण झूला और देखें गंगा आरती
जमशेदपुर।
भारतीय रेलवे ( Indian Railway)ने माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जाने वाले यात्रियों के लिए नया टूर पैकेज पेश किया है. इसके तहत रेलवे कम खर्च में भक्तों को माता वैष्णो के दर्शन कराएगा. इंडियन रेलवे(Indian Railway) की ओर से यह टूरिज्म ट्रेन सात रात और आठ दिनों के लिए होगा. यह ट्रेन 25 जून 2023 को कोलकोत्ता (kolkatta) से शुरू की जाएगी.यह ट्रेन बंगाल, झारखंड , बिहार होते हुए कटरा तक जाएगी।
इसे भी पढ़ें : –Indian Railways: माता वैष्णो देवी के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जारी हुआ शेड्यूल, जानिए रूट और टाइमिंग
कोलकाता से होगी टूर की शुरूआत
भारत गौरव एक्सप्रेस टूरिज्म ट्रेन 25 जून से शुरू होकर 2 जुलाई तक चलेगा. यह ट्रेन कोलकाता, खड़गपुर जंक्शन, टाटानगर, मुरी, रांची, बोकारो स्टील सिटी, चंद्रपुरा, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (गोमो जंक्शन), हजारीबाग रोड, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम से यात्रियों को लेते हुए कटरा तक.जाएगी।.
इन्हें भी पढ़ें :-Indain Railway Irctc:पटना के लिए हजारीबाग टाऊन होकर टाटा से चल सकती है नई ट्रेन!
इन जगहों में मिलेगा घुमने का मौका
भारत गौरव ट्रेन टूरिज्म ट्रेन कटरा- माता वैष्णो देवी के दर्शनों के बाद ऋषिकेश में राम झूला, लक्ष्मण झूला और त्रिवेंणी घाट जाने का अवसर भी देगी. इसके बाद हरिद्वार में आप भारत माता देवी मंदिर, हर की पौड़ी गंगा आरती के लिए जा सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : –SOUTH EASTERN RAILWAY : कलुंगा स्टेशन पर रेल चक्का जाम, टाटा -एर्णाकुलम सहित 7 ट्रेनें रद्द , इस्पात एक्सप्रेस भी प्रभावित
790 यात्री कर सकते है सफर
इस ट्रेन में कुल 790 यात्री सफर कर सकते हैं. किराए के लिए आईआरसीटीसी ने तीन कैटेगिरी में बांटा है. इकनोमी क्लास में सफर करने के प्रति यात्री 13,680 रुपए खर्च करने होंगे. वहीं स्टैंडर्ड क्लास के लिए 21890 रुपए और कंफर्ट क्लास के लिए किराया 23990 रुपये प्रति पैसेंजर लगेगा. इसी किराये में ठहरने का खर्च शामिल है. अपनी सीट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. साथ ही टिकट बुक कर सकते हैं…
Comments are closed.