जमशेदपुऱ।
आयकर विभाग ने शहर के शुक्रवार को अलग अलग ज्वेलर्सो की दुकानो मे सर्वे किया जो देर रात तक चलता रहा । इस दौरान दुकान के सारे कागजात को जब्त किये गए । य़े सर्वे आयकर विभाग के प्रधान आयुक्त श्याम कुमार के निर्देश पर किया गया। इसके लिए तीन अलग अलग टीम गठित की गई. आयकर विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अजय कुमार सिंह समेत दो आईटीओ के नेतृत्व में गठित टीम ने पुलिस बल के साथ एक साथ शुक्रवार को बिष्टुपुर में नटवर लाल सुखलाल ज्वैलर्स के दो और साकची में एक ज्वैलर्स पर सर्वे शुरू की. इस दौरान ज्वैलर्स में किसी भी ग्राहकों और कर्मचारियों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई. कड़ी सुरक्षा के बीच इनकम टैक्स की टीम ने सर्वे शुरू किया. ज्वैलर्स में रखे कागजात, ग्राहकों दिए जाने वाले बिल, कम्प्यूटर की जांच की. जेवरातों की जांच की और उसका वैल्यूएशन किया. बताया जाता है कि साकची और बिष्टुपुर में दो ज्वैलर्स में डायमंड और सोने के जेवरात की बिक्री की जाती है जबकि एक ज्वैलर्स में सोने के जेवरात की बिक्री की जाती है. डायमंड के जेवरात में वैल्यूशन करने में टीम को परेशानी आ रही है. देर रात तक सर्वे जारी था. बताया जाता है कि नटवर सुखलाल ज्वैलर्स में करीब तीन से चार करोड़ की अघोषित सम्पत्ति है जिसका कहीं कोई कागजात नहीं है. ज्वैलर्स संचालक करीब एक से डेढ़ करोड़ रुपये की कर की चोरी कर रहे. देर रात तक जेवरातों के वैल्यूएशन करने का काम जारी रहा. इनकम टैक्स की टीम ने कुछ कागजात को भी कब्जे में लिया है. ज्वैलर्स में सर्वे पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि कितने की अघोषित सम्पत्ति है और कितने रुपये की कर चोरी की जा रही थी. आयकर विभाग के अधिकारीयो ने इस सदर्भ मे कुछ भी बोलने से इनकार किया।
Prev Post
Comments are closed.