जमशेदपुर।
जमशेदपुर शहर के टर्बनेटर राजकमलजीत सिंह फादर्स डे के मौके पर शहरवासियों को अनोखे ढंग से संदेश दिया है।
गोलमुरी निवासी राजकमलजीत सिंह ने फादर्स डे को अलग तरीके से मनाने के लिए अपनी पगड़ी पर धागे से फादर्स डे के अलावा पिता, वालिद, डैड और बापू लिख कर उकेर दिया।
राजकमलजीत जो शहर के सिख युवाओं के बीच टर्बनेटर नाम से भी मशहूर हैं। राजकमलजीत का कहना है कि इस टर्बन स्टाइल का पूरा वीडियो यूट्यूब पर रविवार को जारी करेंगे। जिसमे हिन्दी में ‘पिता’, उर्दू में ‘वालिद’, अंग्रेजी में ‘डैड’ और गुरमुखी में ‘बापु’ शब्दों को धागों से उकेरा गया है। टर्बनेटर ने यह भी कहा कि, उस संदेश के माध्यम से वे पूरे विश्व के पिताओं के प्रति आदर और सत्कार पेश करना चाहते हैं।
Comments are closed.