Chaibasa News : चाईबासा सदर अस्पताल का कमाल, बिना चीर फाड़ के दूरबीन विधि से किया ऑपरेशन.

चाइबासा सदर अस्पताल का कमाल, बिना चीर फाड़ के दूरबीन विधि से किया ऑपरेशन

249

अन्नी अमृता.

चाईबासा.

चाईबासा सदर अस्पताल के लिए गुरुवार का दिन खास रहा जहां सिविल सर्जन डाॅ साहिर पाॅल के नेतृत्व में डॉक्टर पी सी माझी ने डॉक्टर गीता रानी टुडू और डॉक्टर सी बोई पाई एवं उनके सहयोगियों प्रदीप,सुनील,संजना, मिलरेड के साथ मिलकर बिना चीर फाड़ कर दूरबीन विधि से सरायकेला की आर.प्रवीन की बच्चेदानी का ऑपरेशन किया.इस तरह के मरीज़ पहले दिन ही चल फिर सकते हैं और दो से तीन दिनों में ही छुट्टी भी मिल जाती है. बच्चेदानी का वजन 200 ग्राम और आकार 8,04×5, 41सेंटमी था.

याद रहे कि कुछ दिन पहले इस ऑपरेशन के लिए ऑल इंडिया माइनॉरिटी सोसल वेलफेयर फ्रंट के केंद्रीय महासचिव बाबर खान, प्रदेश प्रवक्त सरफार्ज हुसैन,फिरोज खान और इम्तियाज उर्फ पप्पू ने सिविल सर्जन डाॅ साहिर पाल से मिलकर सरायकेला के ताज नगर के वारिस कॉलोनी की रहने वाली आर.प्रवीन के विषय में बात की थी जो गाईनिक समस्या से पीडित थी.सफल ऑपरेशन के लिए माइनॉरिटी फ्रंट ने सिविल सर्जन और उनकी पूरी टीम का आभार प्रकट किया है.बहुत जल्द फ्रंट डॉक्टरों की टीम को बधाई और समानित करने सदर असपताल चाईबासा जाएगी.वहीं सिविल सर्जन डाॅ साहिर पाॅल ने इस ऑपरेशन को लेकर डाॅ माझी और पूरी टीम को बधाई दी है.बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए डाॅ पाॅल ने कहा कि आधुनिक समय में दूरबीन विधि से ऑपरेशन की संख्या बढ रही है लेकिन चाईबासा जैसे छोटे सेंटर में इसका सफलतापूर्वक संचालन होना अपने आप में गर्व की बात है.इस उदाहरण से जरूरतमंद मरीज बाहर जाने की बजाय चाईबासा में ही ऑपरेशन कराने को उन्मुख होंगे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More