सरायकेला।
जिला पुलिस के नीमडीह थाना क्षेत्र के तेतलो लुपूंगडीह गांव के सवर टोला मे चल रहै अवैध देशी शराव चुलाई भटटी को ध्वस्त किया । वही इस मामले को लेकर नीमडीह थाना मे अवैध देशी शऱाब बनाने को लेकर नीमडीह थाना मे मामला दर्ज किया गया है।जिसमे मे दो लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
इस सदर्भ में सरायकेला के एस पी इन्द्रजीत मेहथा ने बताया कि पुलिस को कई दिनो से शिकायत मिल रही थी कि नीमडीह थाना क्षेत्रो मे कई जगहो पर अवैध रुप से शराब का चुलाई का काम चल रहा है। उसी आधार पर एक टीम बनाकर नीमडीह थाना क्षेत्र के तेतलो लुपूंगडीह गांव के सवर टोला मे छापामारा गया । वहा बन रहे सैकडो लीटर शराब को नष्ट किया गया। हालाकि भट्टी संचालक भागने मे सफल रहे। उन्होने कहा कि इस मामले मे भट्टी संचालक पिंचा गोप और लुला गोप के नाम से एफ आई आर दर्ज किया गया है।
Next Post
Comments are closed.