Jamshedpur News :भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी ने टैंकर से जरूरतमंदो के घरों तक निःशुल्क पहुंचाया जा रहा शुद्ध पेय जल, लोगों ने पहल को बताया सराहनीय
जमशेदपुर। पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी के द्वारा पिछले तीन दिनों से जमशेदपुर के हरहरगट्टू झारखंड नगर, करनडीह, परसुडीह, कीताडीह तथा बागबेड़ा की जनता को 12000 लीटर के टैंकर से शुद्व पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। जिसका गुरुवार को पूर्व जिला परिषद सदस्य सुदीप्तो दे राणा ने नारियल फोड़कर विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस जलसेवा के शुरू होने पर कुणाल षाड़ंगी ने दूरभाष पर बताया कि इस साल की भीषण गर्मी को देखते हुए पूरे जमशेदपुर क्षेत्र में पेयजल की काफी किल्लत दिखाई पड़ रही है। विशेष तौर पर बागबेडा, परसूडीह इत्यादि क्षेत्रों में स्थिति भयावह है। इस टैंकर द्वारा इन इलाकों के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को जरूरतों के हिसाब से निःशुल्क पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा।
पूर्व जिप सदस्य सुदीप्तो राणा दे ने कहा परसुडीह समेत जमशेदपुर के कई ऐसे क्षेत्र हैं जहां पानी का लेयर नीचे जाने के कारण एवं पाइपलाइन के माध्यम से पीने योग्य पानी ना हो पाने के कारण इस क्षेत्र में बसी बड़ी आबादी को पेयजल के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। जिसको ध्यान में रखते हुए कुणाल षाडंगी ने 12000 लीटर का टैंकर जनता को समर्पित कर पानी की समस्या को दूर करने का प्रयास किया है। इस टैंकर के द्वारा पूरी तरह निःशुल्क पेयजल जनता के बीच जाकर उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, लोगों ने कुणाल षाड़ंगी के पहल को सराहनीय बताते हुए खुशी जतायी।
मौके पर घाघीडीह मंडल अध्यक्ष संदीप शर्मा बॉबी, बी के सिंह, अरविंद सिंह, रंजित शर्मा, बिट्टू शाह व कई अन्य लोग उपस्थित थे।
Comments are closed.