Jamshedpur News :विश्व रक्तदाता दिवस पर एमजीएम सरकारी ब्लड बैंक में आनंद मार्ग के रक्तदान शिविर में 35 यूनिट रक्त संग्रह, उपस्थित लोगों के बीच 100 पौधों का दान
जमशेदपुर ।
विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल का एक दिवसीय 90 वां मासिक रक्तदान शिविर का आयोजन एमजीएम सरकारी ब्लड बैंक में किया गया.इसमें लगभग 35 यूनिट रक्त संग्रह हुआ और मानव कल्याण के लिए रक्तदाताओं और उपस्थित लोगों के बीच 100 पौधों का दान किया गया.के एम वी प्रोजेक्ट लिमिटेड के कुछ कर्मचारियों ने भी रक्तदान किया . रक्तदाताओं को एम जी एम मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ के एन सिंह , एम जी एम हॉस्पिटल के अधीक्षक डाॅ रविन्द्र कुमार , एमजीएम मेडिकल कॉलेज की सीनियर टेक्निशियन रोशनी कुमारी और डॉक्टर श्वेता सहाय के हाथों प्रशस्ति पत्र एवं पौधा देकर सम्मानित किया गया.
Comments are closed.