Jamshedpur News:प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (PSF) के कार्यों से प्रभावित कोलकाता श्रीलेदर्स परिवार ने जमशेदपुर ब्लड सेंटर को सौंपा आधुनिक एवं नवीनतम लैपटॉप, प्रिंटर एवं डोंगल

78

जमशेदपुर।

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन यानी पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, सत्यनारायण चौधरी, दीपाली चौधरी एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम- संजय चौधरी के प्रयास से टोटी लेन, कोलकाता श्रीलेदर्स परिवार ने पीएसएफ की पहल पर आज दिनांक 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के पावन शुभ अवसर पर 2 घंटे के रक्तदान शिविर में 37 यूनिट रक्त संग्रह हुआ.साथ ही कोलकाता श्रीलेदर्स परिवार की तरफ से आज जमशेदपुर ब्लड बैंक सेंटर को चार आधुनिक/ नवीनतम 4 लैपटॉप, 4 प्रिंटर एवं दो एयरटेल का डोंगल प्रदान किया गया.

पीएसएफ विगत कुछ महीनों से प्रयासरत था कि जमशेदपुर ब्लड सेंटर पर आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर को किस तरह से सहज – सरल बनाया जाए एवं पूरे रक्त दाताओं की सूची आयोजन स्थल पर ही मिल पाए ताकि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में भी विलंब ना हो. सबसे महत्वपूर्ण यह कि दो रक्तदान के बीच जो 90 दिनों का चक्र होता है, उसको ध्यान में रखते हुए किस तरह से रक्तदाताओं को भी सुरक्षित रखा जाए ताकि 90 दिनों के पूर्व कोई भी रक्तदाता अपने आप को असुरक्षित रखते हुए रक्तदान ना कर पाए. इस मुहिम को पीएसएफ ने सर्वोपरि रखा है ताकि नियमानुसार हर 90 दिनों के अंतराल के बाद ही लोग पुनः रक्तदान करने के लिए तैयार हों. इसे सुरक्षित रक्तदान भी कहा जाता है. इस अंतराल पर रक्तदान करने से जहां रक्तदाता भी सुरक्षित होता है वहीं जरूरतमंद को रक्त में उपस्थित सभी गुण मिल पाते हैं.

आज इस मौके पर प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन और ब्लड बैंक की तरफ से श्रीलेदर्स परिवार का खास तौर धन्यवाद दिया गया.यह कहा गया कि
श्रीलेदर्स परिवार के पूर्वजों ने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था.आज उनके वंशज उसी आदर्श को लेकर चल रहे हैं. इससे पहले भी जमशेदपुर श्रीलेदर्स के निदेशक और जाने-माने समाजसेवी शेखर डे ने रक्तदान जागरूकता एवं रक्त दाताओं के प्रोत्साहन हेतु पीएसएफ की पहल पर जमशेदपुर ब्लड बैंक सेंटर को लगभग 7000 रक्तदान जागरूकता कैप एवं टी-शर्ट प्रदान किया है. जाने-माने स्वतंत्रता संग्रामी रहे स्वर्गीय सुरेश चंद्र डे एवं उनकी धर्मपत्नी स्वर्गीय किरणमयी डे द्वारा दी गई शिक्षा व संस्कार का आज भी श्रीलेदर्स परिवार पालन कर रहा है.

आज इस कार्यक्रम में धालभूम एसडीओ पीयूष सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे.साथ ही
समाजसेवी सत्यनारायण चौधरी, दीपाली चौधरी- रिप्रेजेंटेटिव कोलकाता श्रीलेदर्स, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सचिव नलिनी राममूर्ति, सह सचिव रविंदर दुग्गल, जीएम- संजय चौधरी, स्वच्छ भारत मिशन के तहत जेएनएसी के ब्रांड एंबेसडर सुश्री मोंद्रीता चटर्जी, एमटीएमएच के प्रशासक अमिताभ चटर्जी, समाजसेवी अल्पना भट्टाचार्य, दिलीप भट्टाचार्य, जमशेदपुर ब्लड सेंटर के सभी अनुभवी एवं वरीय डॉक्टर्स, सभी पदाधिकारीगण एवं प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निर्देशक अरिजीत सरकार, दीपक मित्रा, तपन कुमार चंदा, कमला चंदा, कुमारेस हाजरा, किशोर साहू, बिजोन सरकार, कमल कुमार घोष, विप्लव विश्वास, अजीत कुमार भगत, सौमेन, पी. राव बाबू, देवनाथ सिंह,उत्तम गोराई, एवं अन्य कई सदस्य उपस्थित थे.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More