Jamshedpur News:शिक्षा के अधिकार की जमशेदपुर में उड़ी धज्जी, मासूम को टायफायड होने की मिली सजा
कान्वेंट स्कूल ने कक्षा चार की छात्रा को जबरन थमाई टीसी, अभिभावकों ने एसपी कार्यालय में की शिकायत
ANNI AMRITA
जमशेदपुर.
निजी स्कूलों की मनमानी के कई किस्से अक्सर सुनने को मिलते हैं, लेकिन जमशेदपुर में हैरान कर देनेवाली किस्सा सामने आया है जहां शिक्षा के अधिकार का हनन हुआ है.
शहर के प्रतिष्ठित सेक्रेट हार्ट कान्वेंट स्कूल की कक्षा 4C की छात्रा अद्रीजा बंगमास को सिर्फ इसलिए टीसी थमा दिया गया क्योंकि उसे कुछ समय पहले टायफायड हुआ था.इस संबंध में जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डाॅ उमेश की मदद से
सिटी एसपी कार्यालय में शिकायत की है.शिकायत में लिखा गया है कि पिछले साल सत्र 2022-23में जब उनकी बेटी कक्षा 4C में थी तब शुरुआत में ही उसे टायफायड हो गया था.स्कूल में और बच्चों में संक्रमण फैलने का हवाला देते हुए प्राइमरी सेक्शन की को ऑर्डिनेटर सिस्टर मीरा ने पूर्णतया ठीक होने तक स्कूल नहीं आने का आदेश दिया जिस पर अभिभावकों ने भी सहमति जताई.शिकायती पत्र में लिखा है कि जब उनकी बेटी नवंबर 2022में पूर्णतया ठीक हो गई तब वे स्कूल यह पूछने गईं कि उनकी बेटी पूरी तरह ठीक हो गई है तो कब से उसे स्कूल भेजें.बकौल मां , तब सिस्टम मीरा ने कहा कि ताजा सत्र में पढाई बाधित हो गई है तब सत्र 2023-24में लाईए..सिस्टर मीरा के निर्देश के अनुसार जब अभिभावक अपनी बेटी को लेकर नए सत्र में स्कूल पहुंचे तब सिस्टर मीरा ने टालने की कोशिश की और काफी देर तक उन्हुं बाहर खडा करवाया.उसके बाद प्रिंसिपल सिस्टर रश्मिता से मिलने को कहा.जब अभिभावकों ने प्रिंसिपल को पूरी बात बताई तब प्रिंसिपल ने सिस्टर मीरा को बुलाया, लेकिन वे अपनी बात से मुकर गई कि उन्होंने नए सत्र में आने को कहा था.इस पर अभिभावकों ने प्रिंसिपल को बताया कि उन्होंने बेटी के क्लास न आने के बावजूद पूरे सत्र की फीस भरी.लेकिन प्रिंसिपल ने उनकी एक न सुनी और टीसी लेकर किसी और स्कूल में दाखिला लेने की बात कही.मां का आरोप है कि प्रिंसिपल ने बदतमीजी करते हुए कहा कि वे उनकी बेटी को यहां नहीं पढने देंगी.
मां ने अपने पत्र में आरोप लगाया कि इस प्रकरण से शिक्षा के अधिकार 2009 का उल्लंघन हुआ है.वहीं जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डाॅ उमेश ने बिहार झारखंड न्यूज नेटवर्क से बात करते हुए बताया कि कल वे लोग डीसी से मिलकर शिकायत करेंगे, साथ ही बिष्टुपुर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराएंगे.फिलहाल सिटी एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवा दी गई है.उधर इस संबंध में कान्वेंट स्कूल का पक्ष लेने के लिए प्रिंसिपल के मोबाइल नं पर काॅल किया गया लेकिन रिसीव नहीं हुआ.
Comments are closed.