जमशेदपुर ।
पूर्वी सिंहभूम जिले के तीन CM स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन की पहली मेधा सूची जारी कर दी गई है। मेधा सूची जिले के वेबसाइट jamshedpur.nic.in पर भी उपलब्ध है, साथ ही सभी विद्यालयों को उपलब्ध करा दिया गया है जहांपरीक्षा में बैठने वाले छात्र एवं उनके अभिभावक मेधा सूची में नाम देख सकते हैं । जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया ने बताया कि विद्यालय अपने स्तर से भी सभी संबंधित छात्र-छात्राओं को सूचित करेंगे । 05 दिन के अंदर नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की जानी है । ज्ञात हो कि 30 मई 2023 को जिले के तीनों स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बी.पी.एम बर्मामाइंस, बालिका प्लस टू जमशेदपुर एवं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय जमशेदपुर में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया था।
Comments are closed.