Jamshedpur Co-operative College:देश के बेहतर भविष्य में एनसीसी का योगदान को नजरअंदाज नही किया जा सकता है: डा अमर सिंह
जमशेदपुर : जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रांगण में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर एक का समापन शुक्रवार को महाविद्वयालय के सभागार में भव्य रूप से आयोजित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि आर्का जैन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एस एस रजी, विशिष्ट अतिथि जमशेदपुर को ऑपरेटिव कॉलेज के प्राचार्य डाक्टर अमर सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का अध्यक्षता इस समापन समारोह में 37 झारखंड बटालियन एनसीसी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल गौरव मिश्रा ने अतिथियों का स्वागत पुष्प कुछ देकर सम्मानित किया गया। इस समापन समारोह में साहसिक उन सभी एनसीसी कैडेट को सम्मानित किया गया। जिन्होंने इस कैंप के दौरान बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुलपति डा एस एस रज्जी ने एनसीसी कैडेटों का जोश देख काफी उत्साहित हुए और उन्होंने अपने संबोधन में अपने एनसीसी कैडेट्स का जिक्र किया जिससे एनसीसी कैडेट्स देश के लिए काम आ सके। इस अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि एनसीसी के कैडैटस देश के बेहतर व अनुशासित भविष्य के रूप में युवाओं को तैयार करता है। इसका मुख्य उेश्य देश को एकता एवं अनुशासन के रूप में पालन करना सिखाता है। एक देश के विकास में एनसीसी का महत्व को कभी भुलाया नही जा सकता है। कमांडिंग ऑफिसर गौरव मिश्रा ने धन्यवाद ज्ञापन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ अमर सिंह की पूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि कॉलेज में जिस तरह एनसीसी कैंप की बुनियादी सुविधा मुहैया करवाया वह सराहनीय है साथ ही साथ कुलपति को भी धन्यवाद कहते हुए कहा कि उन्होंने अपनी बहुमूल्य समय कैडेटों के लिए दीया। इस अवसर पर काफी सांस्कृतिक के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीटीओं स्वरूप मिश्रा,सीटीओं सुदीप आचार्य,आयुष कुमार, मंत्रेश्वर हैम्ब्रम,आयुषी ,खुशबु,अंतरा चक्रवर्ती आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.