Jamshedpur News : प्राथमिक शिक्षक संघ की उपायुक्त से मांग–या तो बंद करें स्कूल या फिर 10बजें करें छुट्टी
जमशेदपुर.
जमशेदपुर का पारा 43डिग्री पार हो गया है फिर भी यहां सरकारी स्कूल ग्रीष्मावकाश के बाद खुल गए हैं.धीरे धीरे कई लोग और संस्थान भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूल बंद करने की मांग कर रहे हैं.कल सिंहभूम चैंबर ऑफ काॅमर्स की ओर से डीसी से स्कूल बंद करने का निवेदन किया है.वहीं अब झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की ओर से डीसी विजया जाधव को पत्र लिखा गया है, जिसमें मांग की गई है कि या तो स्कूल को बंद किया जाए या फिर स्कूल का संचालन सुबह दस बजे तक किया जाए.पत्र में बताया गया है कि कैसे 43डिग्री पार कर चुके तापमान में दोपहर एक बजे छुट्टी होने पर चिलचिलाती धूप में खाली पेट बच्चे घर लौटते हैं.इस प्रकार जान जोखिम में डालकर बच्चे स्कूल आना जाना कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News:स्कूलों की गर्मी की छुट्टियों को एक सप्ताह और बढ़ाया जाए-चैंबर
उपायुक्त के नाम पत्र इस प्रकार है–
सेवा में,
माननीय उपायुक्त
पूर्वी सिंहभूम
महाशय,
ग्रीष्मावकाश के बाद सरकारी विद्यालय खुल गए हैं तथा वर्तमान समय में विद्यालयों का संचालन प्रातः 7:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक किया जा रहा है. वर्तमान समय में सुबह 11:00 बजते ही तपती गर्मी पड़ने लगती है.अनेक विद्यालयों में बच्चों के चक्कर खाकर गिरने तथा बेहोश होने की खबरें निरंतर आ रही है.इस उमस भरी गर्मी में सुबह 7:00 बजे छोटे बच्चों को सुबह स्कूल बुलाकर ठीक आग उगलती दोपहर 1:00 बजे छुट्टी देकर घर भेजना कदापि उचित नहीं है. सरकारी विद्यालय में अधिकांश छात्र गरीब घर से आते हैं जो सुबह खाली पेट दो-तीन किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आते हैं.इस चिलचिलाती धूप के चपेट में आने से बच्चों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव दिखना शुरू हो गया है.आज पूरे झारखंड प्रदेश में गोड्डा शहर के बाद जमशेदपुर दूसरा सबसे गर्म शहर है जहां का तापमान 43.6 पर पहुंच गया है. वर्तमान परिपेक्ष्य में जिले के माननीय उपायुक्त महोदया एवं स्वास्थ्य सह आपदा एवं प्रबंधन विभाग के मंत्री ,झारखंड सरकार से झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ, पूर्वी सिंहभूम का विनम्र निवेदन है कि इस विकट स्थिति में जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों के प्रति स्थिति की गंभीरता के दृष्टिगत गर्मी छुट्टी मानसून के आने तक बढ़ाया जाए या विद्यालय संचालन अवधि प्रातः 10:00 बजे तक ही करने की अनुमति देने की कृपा की जाए ताकि बच्चों के स्वास्थ्य की रक्षा हो सके क्योंकि जान है तो जहान है||
अरूण कुमार सिंह
जिलाध्यक्ष
झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ
पूर्वी सिंहभूम
Comments are closed.