जमशेदपुर।
शहर की जानी मानी साहित्यकार और कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी कुसुम ठाकुर के दोनो पोते दर्श ठाकुर एवं अवि ठाकुर ने अमेरिका का “राष्ट्रीय साइंस बी” (National Science Bee) खिताब जीता. दर्श को यह खिताब गत वर्ष भी प्राप्त हुआ था. उनकी दादी श्रीमती कुसुम ठाकुर ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बहुत ही गर्व की बात है खासकर दोनों पोतों का एक साथ चैंपियन का खिताब जीतना. उन्होंने बताया कि पिछले बार भी इस खिताब को पाने में बड़ा पोता दर्श ठाकूर सफल हुआ था। उन्होंने बताया कि दोनों बच्चे न्यू जर्सी स्थित बर्नेट हिल एलीमेंट्री स्कूल के छात्र है। दर्श क्लास पांचवी की छात्र और अवि क्लास तीसरा का छात्र है। उन्होंने बताया कि दोनो पोते शुरू से ही मेधावी रहे है। स्कूल में होने वाले अलग -अलग प्रतियोगिता में शामिल होते रहते है।
अमेरिका में होता है यह प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता का अमेरिका के बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इस प्रतियोगिता में अमेरिका अलग अलग स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चे भाग लेते है। उन्होने कहा कि पहला राउंड जोनल स्तर पर होता है और विजयी बच्चे राष्ट्रीय स्तर में भाग लेते हैं। तीन दिनों तक चलने वाले इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कई चक्र होते हैं । उन्होंने कहा कि अंतिम और निर्णायक चक्र बहुत ही कठिन होता है। इस चक्र में गलत जवाब देने पर अंक कट जाते है
Comments are closed.