Jamshedpur News :विश्व पर्यावरण दिवस पर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी टाटानगर ने बोड़ाम के सुदूरवर्ती क्षेत्र में लगाए पांच सौ से अधिक पौधे
शामिल हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी, कहा- पेड़-पौधे धरती का श्रंगार, पर्यावरण सुरक्षित तभी रहेगा जीवन सुरक्षित।
जमशेदपुर। सोमवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी टाटानगर के द्वारा बोड़ाम प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाका पहाड़पुर पंचायत के जोजराडीह गांव में 500 से अधिक पौधों का पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सह झारखंड भाजपा प्रदेश प्रवक्ता कुणाल षाडंगी शामिल हुए। उन्होंने संस्था के सदस्यों के संग पौधारोपण कर प्रकति के संरक्षण और संवर्धन का संकल्प लिया। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। कुणाल ने कहा कि वृक्ष धरती का श्रंगार हैं। धरती को हरा भरा बनाने के लिए सभी को अपने जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए। पर्यावरण स्वच्छ होगा तभी हम खुलकर सांस ले सकेंगे। पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का अर्थ है कि हम खुद को व भावी पीढिय़ों को संकट में डाल रहे हैं।
इस दौरान मुखिया अजब सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि अंगद सिंह, मुकुल सिंह, गौतम महतो, पूर्व मंडल अध्यक्ष परेश दत्ता, मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी टाटानगर के अध्यक्ष मोहित मूनका, उपाध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, संयोजक अनिमेष छापोलियो, आलोक अग्रवाल, रमेश अग्रवाल , स्वाति अग्रवाल, अक्षिता अग्रवाल, आर्ट ऑफ लिविंग से अर्चना गौतम, ग्राम उदय के संस्थापक प्रभाकर, स्यामापद सिंह,सनातन सिंह व अन्य मौजूद थे।
Comments are closed.