Jamshedpur News :स्वर्ण जयंती वर्ष की तैयारियों को लेकर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत की ऑनलाइन बैठक
जमशेदपुर।
आगामी स्वर्ण जयंती वर्ष के आयोजन को ध्यान में रखते हुए आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत झारखंड प्रांत की ओर से एक ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया.इस मीटिंग में संगठन मंत्री जी शिवाजी क्रांति, सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर, प्रांत कार्यकारिणी के सदस्य और पर्यावरण विभाग के प्रमुख राहुल कुमार ,स्वर्ण जयंती समारोह के प्रांत संयोजक अजय कुमार और सह संयोजक उमेश गुप्ता भी जुड़े हुए थे. बैठक का आरंभ राहुल की ओर से संगठन मंत्र के साथ किया गया.उसके बाद आगामी स्वर्ण जयंती वर्ष की जानकारी देते हुए संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति ने कहा कि हमें दक्ष ग्राहक को तैयार करना है और ग्राहक जागरण के कार्यक्रम को जन जागरण का कार्यक्रम बनाना है. इसके लिए जरूरी है कि हम विभिन्न माध्यमों से अपनी संदेश ग्राहक तक पहुंचा सकें. आगामी स्वर्ण जयंती वर्ष में बैठक, गोष्ठी, पत्रक और तकनीकी माध्यमों के द्वारा हम अपने विचारों को जन-जन तक पहुंचाएंगे.
स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक अजय कुमार और सह संयोजक उमेश गुप्ता ने भी तैयारियों के संबंध में अपनी बातें रखी और बताया कि समारोह समिति 50 लोगों की होगी जिसमें 25 संगठन के कार्यकर्ता और 25 समाज के प्रबुद्ध जन होंगे. साथ ही झारखंड के कुछ प्रमुख जिलों से कुछ प्रबुद्ध और समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़ने की बात कही गई. बैठक का समापन शांति मंत्र के द्वारा किया गया.यह बैठक जूम पर आयोजित की गई थी.
Comments are closed.