रांची।
उडीसा के बालासोर में हुए भीषण रेल दुर्घटना के मद्देनजर झारखण्ड ने भी मदद के हाथ बढाए हैं.सी एम हेमंत सोरेन ने ट्वीट करके जानकारी दी है कि झारखण्ड से कल सुबह मदद की उडान भरी जाएगी.एक खास टीम उडीसा के लिए रवाना होगी जिसमें अधिकारी और डाॅक्टर शामिल हैं.ट्वीट के अनुसार–“झारखण्ड सरकार के अधिकारियों और डॉक्टर की एक टीम कल सुबह हेलीकॉप्टर से ओडिशा के लिए रवाना होगी. ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में मिली जानकारी के अनुसार झारखण्ड के यात्रियों से मुलाकात कर टीम द्वारा उन्हें हरसंभव मदद प्रदान किया जाएगा.हादसे में घायल हुए यात्रियों को बेहतर इलाज हेतु भी जरूरी सभी सहायता प्रदान की जाएगी.”
Comments are closed.