जमशेदपुर।
पोटका प्रखंड के चाँदपुर पंचायत स्थित बिंगबुरु गाँव के निवासियों की वर्षों पुरानी माँग थी कि गाँव से शहर निकलने के लिये सबसे कम दूरी एवं महत्व पूर्ण मार्ग ” बिंगबुरु से हाता-टाटा मुख्य मार्ग में भुंड़ीडीह तक ” लगभग 3 कि.मी. रास्ते का निर्माण हो. उक्त सम्बंधित विषय को ग्रामीणों के आवेदन पर सांसद विद्युत वरण महतो की ओर से अनुशंसा की गई थी. इसके आलोक में पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल द्वारा बीते कल आर.ई.ओ.कार्यालय जाकर की गई पहल के आधार पर आज सुबह सुबह कनीय अभियंता मुकेश कुमार ने स्थल निरीक्षण किया.साथ ही योजना का प्राक्कलन तैयार करने की प्रक्रिया के तहत बिंगबुरु गाँव से भुंड़ीडीह तक रास्ते की पूरी मापी की.जर्जर रास्ते में आने वाली हरेक जरूरी स्थिति को जीओटेक के माध्यम से कैद किया गया. जहां जहां पुलियाँ की जरूरत है उसे चिन्हित किया गया.बीच में पड रहे स्वर्णरेखा प्रोजेक्ट के निर्माणों के बगल से रास्ता गुजारने को लेकर उक्त विभाग की सहमति हेतु विभागीय कनीय अभियंता से आर.ई.ओ.कनीय अभियंता ने दूरभाष पर बात की. बीच में पड़ रहे रेल मार्ग को दर्ज किया गया.
तकनीकी कारणों से प्रत्येक बारीकी को नोट किया गया और अंततः कुल रास्ते की लंबाई लगभग 3 की.मी.पाई गई. कनीय अभियंता ने आश्वस्त किया कि एक दो दिनों के अंदर इसका प्राक्कलन तैयार कर राँची भेज दिया जाएगा.
इस रास्ते के साथ ही साथ एक और जरूरी रास्ते पोटका-कुदादा मुख्य सड़क स्थित तिलाईडीह चौक से बाड़ेडीह महुलबागान होते हुये काडूडिह चौक पिछली-बनाडूंगरी मुख्य मार्ग तक के जर्जर रास्ते को पूर्वपार्षद करुणामय मंडल ने कनीय अभियंता को दिखाया.आज पूर्व जिलापार्षद करुणा मय मंडल स्वयं कनीय अभियंता के साथ पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे. साथ ही ग्रामप्रधान कृष्णा बास्के भी पूरे दल बल के साथ मौजूद रहे. गांंव से शहर निकलने के लिए बेहतर रास्ता मिले उसके लिए आज कड़वी धूप में भी इस कार्यक्रम में मधु मार्डी, रूपेन मुर्मू, रंजीत कर्मकार,विष्णु सिंह सरदार, लालू किस्कु, शिव चरण टुडू,किनुराम हांसदा, बाबूराम हांसदा,राजेश टुडू, गजेंद्र मुर्मू, शंकर बास्के, बलराम किस्कु, भादान हेम्ब्रम,दिनेश बेसरा, राम मुर्मू, पवन हांसदा, दामपाड़ा मार्डी, एवं मुनिराम बास्के, तापस कुमार गोप समेत बडी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Comments are closed.