Bihar Teacher Recruitment 2023 : बिहार में 1.70 लाख शिक्षक बहाली का विज्ञापन जारी, 15 जून से ऑनलाइन आवेदन

365

पटना।

बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति से संबंधित  विज्ञापन जारी कर दिया है।  विज्ञापन के लिए आवेदन 15 जून से 12 जूलाई तक ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा। दिसंबर तक  परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा।  इस संबंध में जानकारी देते हुए बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने बताया कि सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है। प्राइमरी टीचर के लिए जो सिलेबस पहले थे, वही अभी भी है।

इसे  भी पढ़ें :-Jamshedpur News :मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने पांच स्थानों पर लगाया अमृत धारा, बना नया कीर्तिमान

 

15 जून से कर सकते है आवेदन

 

बिहार लोक सेवा आयोग ने 1.70 लाख शिक्षकों की नियुक्ति  के लिए परीक्षा अगस्त में होगी और रिजल्ट दिसंबर में जारी कर दिया जाएगा।नोटिफिकेशन के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 जून से आवेदन कर सकेंगे। आवेदन का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर 15 जून को एक्टिव कर दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे आवेदन नोटिफिकेशन पढ़ कर करें। क्योंकि गलत भरा हुआ फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा।भर्ती के लिए आवेदन 12 जुलाई तक ऑनलाइन किए जा सकेंगे।

इसे  भी पढ़ें :-Jamshedpur News :मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा ने पांच स्थानों पर लगाया अमृत धारा, बना नया कीर्तिमान

अगस्त में होगी परीक्षा 

 

बिहार लोक सेवा आयोग के द्रारा आयोजित शिक्षक नियुक्ति के लिए परीक्षा अगस्त महीने के 19, 20, 26 और 27 तारीख को होगी। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले तक जारी कर दिया जाएगा। जिसके बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे।परीक्षा में क्वालीफाइंग भाषा का एक सामान्य प्रश्न पत्र होगा। यह प्रश्नपत्र सभी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए अनिवार्य होगा। इस पेपर में सभी अभ्यर्थियों को पासिंग मार्क्स लाना अनिवार्य होगा। 100 अंकों का ये प्रश्नपत्र दो भागों में बंटा होगा। पहले में 25 नंबर की अंग्रेजी की परीक्षा होगी, जो हर किसी के लिए अनिवार्य होगी। कुप 25 प्रश्न पूछे जाएंगे।ऐसे कर सकेंगे

इसे  भी पढ़ें :-Indian Railways : शालिमार -गोरखपुर एक्सप्रेस का मार्ग बदला, जानें नया मार्ग

बिहार टीचर भर्ती के लिए आवेदन

 

– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
– इसके बाद टीचर भर्ती रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करें।
– पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
– टीचर भर्ती का फॉर्म भरें और संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
– इसके बाद फॉर्म की फीस भरें।प्रीव्यू पर क्लिक करें और पूरे फॉर्म को एक बार चेक करें।
– अगर फॉर्म में कोई गलती नहीं है तो उसे सबमिट करें।
– इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More