Jamshedpur News :जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इग्नू के बी एड प्रोग्राम के कार्यशाला एक का हुआ समापन
जमशेदपुर।
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी में इग्नू के बीएड प्रोग्राम के कार्यशाला एक का समापन समारोह संपन्न हुआ। सभी प्रशिक्षुओं ने कार्यशाला के वैलिडिटी प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए अच्छे तरीके से तैयारी की। इस समारोह के मुख्य अतिथि प्रॉक्टर डॉ सुधीर साहू एवं सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा थीं। कार्यक्रम की कोऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा ने स्वागत भाषण दिया एवं कार्यशाला के महत्त्व पर चर्चा करते हुए प्रशिक्षुओं को आने वाले स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं दी। साथ ही बताया कि इग्नू के बीएड प्रोग्राम की यह विशेषता है कि यह विभिन्नता को संसाधन के रूप में प्रयोग कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करता है।
तन्मय सिंह सोलंकी तथा अल्फरोज़ आलम को ओवरऑल अरेंजमेंट के लिए, सोमा देवनाथ को बेस्ट लेसन प्लान के लिए, विकास शॉ को बेस्ट ऑडियो विडिओ के लिए, मौमिता मंडल बेस्ट टीएलएम के लिए, मुनमुन मित्तल बेस्ट कार्ड मेकिंग, प्रवीन कुमार तथा धर्मेंद्र त्रिवेदी को न्यूज़ रिपोर्ट राइटिंग के लिए प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। वैलडिक्टरी प्रोग्राम के दौरान कार्यशाला के सभी रिसोर्स पर्सन अंजली कुमारी, गीता महतो , अजीत दुबे, नेहा मिंज, वीरूपक्ष महतो, संजय भुइयां, सोनिया कुमारी आदि सभी उपस्थित थे। कार्यशाला का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ। धन्यवाद ज्ञापन प्रवीन कुमार के द्वारा दिया गया ।
Comments are closed.