रेलमार्ग।
शालिमार से चलकर टाटा , पुरुलिया, वाराणसी होते हुए गोरखपुर को जाने वा ली गाड़ी संख्या 15021 शालिमार- गोरखपुर एक्सप्रेस बदले मार्ग से चलेगी। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।अधिसुचना के मुताबिक 30 मई, 6 जून और 13 जून को शालीमार से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 15021 शालिमार -गोरखपुर एक्सप्रेस वाराणसी जंक्शन- औड़िहार – मऊ के स्थान पर परिवर्तित मार्ग वाराणसी-जक्शंन- शाहगंज -मऊ के रास्ते गोरखपुर जाएगी।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways : हैदराबाद-रक्सौल-सिकंदराबाद के मध्य चल रही साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार
ओड़िहार स्टेशन के यार्ड रि-मॉडलिग सहित अन्य कार्य होगा
अधिसुचना के मुताबिक औड़िहार- स्टेशन के यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य तथा औड़िहार – भटनी खण्ड के मध्य औड़िहार-सादात स्टेशनों के बीच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलॉकिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण इस मार्ग से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है। जबकि कई गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन एवं शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजिनेशन किया गया है।
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways News: भारतीय रेलवे ने बांग्लादेश को 20 ब्रॉड गेज इंजन सौंपे
गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन व शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
औंड़िहार स्टेशन के यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य तथा औंड़िहार-भटनी खण्ड के मध्य औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन व शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन
इसे भी पढ़ें :-Indian Railway: ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकने के लिए आरपीएफ ने शुरू की ये अनूठी पहल
गाड़ियों का निरस्तीकरण
वाराणसी मण्डल के औंड़िहार स्टेशन के यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य तथा औंड़िहार-भटनी खण्ड के मध्य औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण
इसे भी पढ़ें :-Indian Railways, Irctc : रेलवे इस गर्मी के मौसम में 6369 विशेष ट्रेनें चला रही है
गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण
औंड़िहार स्टेशन के यार्ड रि-मॉडलिंग कार्य तथा औंड़िहार-भटनी खण्ड के मध्य औंड़िहार-सादात स्टेशनों के पैच दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इंटरलाकिंग एवं नॉन इंटरलाकिंग कार्य हेतु ब्लॉक के कारण गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग एवं नियंत्रण
Comments are closed.