Deoghar News : बाबा मंदिर में शीघ्र दर्शनम फीस में वृद्धि स्थगित,पुराने दर पर ही मिलेंगे कूपन

134

देवघर।  बाबा बैधनाथ मंदिर में शीघ्र दर्शनम कूपन के बढ़ाये गए शुल्क को अभी स्थगित रखा गया है। वर्तमान में पूर्व तरह पुराने शुल्क पर ही शीघ्र दर्शनम कूपन बाबा मंदिर से कोई भी श्रद्धालु प्राप्त कर सकते है। उक्त जानकारी उपायुक्त  मंजूनाथ भजंत्री ने  जानकारी हैं।

इसे भी पढ़ें :-Vande Bharat Express : प्रधानमंत्री ने गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया

क्या है शीघ्र दर्शनम कूपन

 

मालूम हो कि देवघर में  बाबा मंदिर में काफी संख्या में  देश-विदेश से श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं।लेकिन बाबा बैधनाथ की पूजा में लंबी कतार रहने के कारण कई बच्चे, बूढ़े, महिलाएं ऐसी होती हैं जो लंबी कतार में लग कर पूजा करने में असमर्थ होती हैं। वैसे श्रद्धालुओं के लिए या कोई भी अन्य श्रद्धालु जो कम समय में पूजा-अर्चना करना चाहते हैं, उनके जल्दी गर्भगृह तक पहुंचाने के लिए अलग रास्ता बनाया गया है। उस रास्ते पर सिर्फ वहीं श्रद्धालु जा सकते हैं, जिनके हाथों में शीघ्र दर्शनम कूपन होता है।  उस कूपन के सहारे जल्द  ही बाबा के दर्शन हो जाते है। यह कूपन  श्रद्धालुओं को पैसे देकर खरीदना  पड़ता है।इस शीघ्र दर्शनम कूपन की कीमत आम दिनों में 250 रुपये होती है, वहीं  खास दिनों में इसकी कीमत बढ़ाकर 500 रुपये रखी गई है।

 

इसे भी पढ़ें :-New Parliament Inauguration:प्रधानमंत्री ने नया संसद भवन राष्ट्र को समर्पित किया

सोमवार को बैठक में  शुल्क बढ़ाने का लिया गया था निर्णय

 

मालूम हो कि सोमवार की शाम देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने मंदिर के तीर्थ पुरोहितों के साथ बैठक कर शीघ्र दर्शनम कूपन के शुल्क में वृद्धि की घोषणा की थी। कूपन का शुल्क आम दिनों में 250 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये और विशेष दिनों में 500 रुपये से बढ़ाकर 1000 रुपये करने का फैसला लिया गया था। नया शुल्क अगले सोमवार से लागू होना था।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More