Indian Railways :चंडीगढ से संतरागाछी और डिब्रूगढ़ – लोकमान्य तिलक के बीच चलेगी एक तरफा स्पेशल,जाने रूट और समय
रेल खबर।
रेलयात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर रेलवे ने चंडीगढ़ से संतरागाछी के बीच एकतरफा स्पेशल विशेष रेलगाड़ी का संचालन करने का निर्णय लिया। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04528 चंडीगढ़ – संतरागाछी विशेष रेल गाड़ी 25 मई को गुरुवार की रात 11.30 मिनट मे प्रस्थान करेगी। और संतरागाछी में आगमन इस ट्रेन का 27 मई को सुबह 8.30मिनट होगा। 16 कोच वाले इस ट्रेन में दो एसी थ्री कोच और 14 स्लीपर कोच होंगें। इस ट्रेन का ठहराव अंबाला कैंट, यमुनानगर,जगाधरी,सहारनपुर,मुरादाबाद,बरेली,लखनऊ,प्रतापगढ़, वाराणसी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय,गया, नेताजी सुभाषचन्द्र बोस (गोमो), पुरुलिया , टाटा और खड़गपुर होगा।
इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway:चाकुलिया से टाटा-हावड़ा आना- जाना हुआ आसान, कुर्ला एक्सप्रेस को दिया गया स्टॉपेज ,जानें टाइमिंग
डिब्रूगढ़ – लोकमान्य तिलक एक तरफा स्पेशल
डिब्रूगढ़ – लोकमान्य तिलक के बीच तरफा विशेष रेलगाड़ी का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या 05912 डिब्रूगढ़ – लोकमान्य तिलक एक तरफा विशेष रेलगाड़ी डिब्रूगढ़ से 27 मई को सुबह 5.25 मिनट मे प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन 29 मई को रात को 9.30 मिनट में लोकमान्य तिलक पहुंचेगी। इस ट्रेन का दक्षिण पूर्व रेल डिविजन में खड़गपुर, टाटानगर,चक्रधरपुर, राउरकेला और झारसुगुड़ा होगा। 15 कोच वाले इस ट्रेन में एक थ्री एसी, पांच स्लीपर और 9 सामान्य कोच लगे होगें।
Comments are closed.