Jamshedpur News :गरीब छात्र-छात्राओं के लिए सीजीपीसी करेगी निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था

सीजीपीसी कर रही है खाका तैयार, अब जल्द मिलेगी हौसलों को उड़ान: भगवान सिंह

64

जमशेदपुर।

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (सीजीपीसी) जमशेदपुर में गरीब सिख छात्र-छात्राओं के लिए ग्यारहवीं और बारहवीं तक की कक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था जल्द करने जा रही है। जिसका खाका लगभग तैयार हो चुका है आगामी 18 जून से कोचिंग शुरू की जायेगी।
बुधवार को साकची स्थित सीजीपीसी कार्यालय में प्रधान सरदार भगवान सिंह हर्ष व्यक्त हुए बताया कि शिक्षा प्रणाली विकास के लिए वे अत्यंत गंभीर है। भगवान सिंह का कहना है कि सीजीपीसी की शिक्षा विंग कुलविंदर सिंह पन्नू के नेतृत्व में बहुत अच्छा कार्य कर रही है और बाहरवीं तक की कक्षा के लिए निःशुल्क कोचिंग की व्यवस्था करना सराहनीय पहल है।
इस अवसर पर एक पोस्टर भी जारी किया गया जिसमें सिख समाज के गणमान्य शख्सियत में डॉ राजेन्द्र सिंह, भगवान सिंह, शैलेंद्र सिंह, गुरमीत सिंह तोते, अमरजीत सिंह, चंचल सिंह, गुरचरण सिंह बिल्ला, परविंदर सिंह सोहल, संतोख सिंह, सुखदेव सिंह बिट्टू, कुलदीप सिंह बूगे, रवीन्द्र सिंह, सुखवंत सिंह सुखु, हरविंदर सिंह, चंचल भाटिया, हरविंदर पप्पू व दलजीत सिंह शामिल हुए। सीजीपीसी के महासचिव अमरजीत सिंह और शिक्षा विंग के कुलविंदर सिंह पन्नू ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जमशेदपुर के सिख समाज के लिए यह हर्ष की बात है कि सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के शिक्षा विंग के द्वारा आगामी 18 जून से ग्यारहवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए निःशुल्क कोचिंग सेंटर की शुरुआत की जा रही है।
प्रधान भगवान सिंह ने आह्वान किया कि वैसे सिख छात्र-छात्राएं जो कोचिंग का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं वे सीजीपीसी कार्यालय में मई 25 से जून 15 के बीच सुबह 10 बजे से 1 बजे तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। कोचिंग सेंटर मे अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सीजीपीसी द्वारा छात्रवृत्ति देने पर भी विचार चल रहा है। अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए दूरभाष संख्या 8002484603 एवं 8252950259 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More