जमशेदपुर : पुराना सोनारी बस्ती में विकास समिति की ओर से आज कार्मेल स्कूल के पीछे मैदान में भव्य छऊ नृत्य का आयोजन किया गया, जिसमें नीमडीह (सरायकेला-खरसावां) के विवेकानंद विशाल छऊ सागर के उस्ताद चंडीचरण महतो बनाम पुरुलिया बागमुंडी (पश्चिम बंगाल) के वीणापानी छऊ नृत्य क्लब के उस्ताद हेम सिंह महतो एंड टीम ने अपनी प्रस्तुति दी. सभी कलाकारों ने कई आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का मन मोह लिया. लोगों पर उनके नृत्य का जादू इस कदर चला कि लोग सुबह होने तक अपनी कुर्सियों में चिपके रहे. आयोजन में बतौर मुख्य अतिथि सांसद विद्युत महतो तथा अन्य अतिथियों में 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, झामुमो नेता सह समाजसेवी आस्तिक महतो, झामुमो जिला सचिव लाल्टू महतो, अजय रजक तथा अशोक सिंह मौजूद रहेंगे.
समिति के इस प्रयास की सराहना करते हुए सांसद विद्युत महतो ने कहा कि आज झारखंड की सांस्कृतिक व पारंपरिक धरोहर को बचाये रखने की अत्यंत आवश्यकता है, जिसे समिति के सदस्य बखूबी कर रहे हैं.
इसके पूर्व अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद निर्मल महतो, स्व. सुधीर महतो तथा शहीद सुनील महतो को चित्रों पर पुष्प अर्पित कर किया. आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष धनंजय महतो के अलावा गोपाल महतो, अखिलेश्वर महतो, रामू महतो, कमल महतो, कार्तिक प्रसाद महतो, चित्तो मंडल, मनोज कुमार महतो, सपन महतो, उत्तम महतो, कमल आदित्यो, बॉबी दास, गोरा दास, कार्तिक दास, मिहिर महतो, अशोक महतो, शिवशंकर सिंह, तारापदो महतो, संतोष महतो, महादेव महतो, सुजीत आदित्य, बिजली महतो, निपुन मिश्रा, संजू बोस, माखन सिंह, राजेश महतो, उज्जवल दास, राजेश दास आदि सक्रिय रहे.
Comments are closed.