Chaibasa News : कराईकेला थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने पुलिस को उड़ाने के लगा रखे थे पांच पांच केजी के तीन केन बम
चाईबासा पुलिस नें फेरा नक्सलियों के मनसुबों पर पानी, जावनों ने बरामद बम को किया नष्ट
चाईबासा।एक बार फिर नक्सलियों नें चाईबासा पुलिस का उड़ाने की सजाशी रच रखी थी,लेकिन चाईबासा पुलिस व सीअरपीएफ जवानों की पैनी नजर नें नक्सलियों के मनसुबों पर पानी फेर दी। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत कराईकेला थाना क्षेत्र के तेंदा गांव के जंगल में भाकपा माओवादी नक्सलियों के द्वारा लगाए गए तीन केन बम बरामद किया है. तीनों केन बम लगभग 5-5 किलो के थे. जिसे पुलिस जवानों ने उसी स्थान पर नष्ट कर दिया.
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News: रविवार को जमशेदपुर का तापमान 44 डिग्री के पार, जानिए राज्य अन्य जिलों का तापमान
पुलिस को तीन केन बम लगाने की सूचना
जिला पुलिस को सूचना मिली थी कि कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा और तेंदा गांव के बीच पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने तीन बम लगाया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस और सीआरपीएफ60 बटालियन के जावनों ने सतर्कता बरतते हुए रविवार की सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया. इस सर्च ऑपरेशन के दौरान कराईकेला थाना अंतर्गत इंद्रवा से तेंदा गांव जाने वाले रास्ते पर नक्सलियों ने तीन केन बम लगाया गया था. पुलिस ने सर्च ऑपरेशन में सीआरपीएफ 60 बटालियन के एसओपी का पालन कर 3 केन को बरामद किया और उसी स्थान पर नष्ट कर दिया .
इसे भी पढ़ें : –Jamshedpur News :यूथ पार्लियामेंट डिबेट के लिए पूरे झारखंड की दस छात्राओं में जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की तीन छात्राओं का चयन हुआ
पुलिस को नुकसान के लिए लगाया गया था केन बम – एस पी
घटना के संबंध में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए केन बम लगाया गया था. जिसे पुलिस ने सतर्कता बरतते हुए बरामद कर लिया और जंगल में ही नष्ट कर दिया है.
Comments are closed.