जमशेदपुर.
जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी( Jamshedpur Women’s University)के शिक्षा संकाय के सेमिनार हॉल में शनिवार को इग्नू के B.Ed प्रोग्राम सत्र 2022 हेतु 12 दिवसीय कार्यशाला 1 का उद्घाटन जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रोफेसर (डॉ) अंजिला गुप्ता, इग्नू की कोऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा, विश्वविद्यालय की सीबीसी डॉक्टर अन्नपूर्णा झा एवं छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। उसके बाद डॉ त्रिपुरा झा के द्वारा स्वरचित सरस्वती वंदना की प्रस्तुति की गई। माननीय मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर डॉ अंजिला गुप्ता एवं सीवीसी डॉ अन्नपूर्णा झा को पौधा एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर अभिवादन किया गया और उनका आतिथ्य सत्कार किया गया। प्रोग्राम की ऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा ने परिचय स्वागत भाषण एवं बीएड परिचय सत्र की वृहद जानकारी देते हुए राष्ट्र के विभिन्न प्रांत से आए हुए छात्र-छात्राओं ( हरियाणा,छत्तीसगढ़ ,बंगाल ,उड़ीसा ,महाराष्ट्र, झारखंड) का परिचय लिया। साथ ही उन्हें संपूर्ण कार्यशाला 1 की गतिविधियों से अवगत कराते हुए उनकी सहभागिता एवं कौशल विकसित करने की कुशलता की जानकारी दी । उन्होंंने पाठ्यक्रमानुकूल कुशलता का विस्तार से विवरण दिया।
विश्वविद्यालय की वोकेशनल कोऑर्डिनेटर डॉ अन्नपूर्णा झा ने शिक्षण की सुक्षमता एवं अनुशासन पर शिक्षार्थियों का ध्यान केंद्रित किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ अंजिला गुप्ता ने अपने संबोधन में अधिगम अनुभवों के संगठन हेतु प्रशिक्षु अध्यापकों को आवश्यक कौशल ग्रहण करने की सरल विधि से अवगत कराया एवं विद्यालय शिक्षा में शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया। साथ ही पाठ्यचर्यात्मक क्षेत्रों में अंत:संबंध स्थापित करने हेतु दिशा निर्देश दिया।
परिचयात्मक सत्र के बाद तृतीय सत्र के स्रोतविद डॉक्टर अर्पित सुमन( कोल्हान विश्वविद्यालय) ने अध्यापक शिक्षा में आमूल चूल परिवर्तन शीर्षक पर व्याख्यान दिए जिसमें NEP 2020 का हवाला देते हुए शिक्षक शिक्षा में समसामयिक बदलाव पर विस्तार से जानकारी दी। चतुर्थ सत्र मे माध्यमिक शिक्षा की गुणवत्ता पर व्याख्यान दिए।
कार्यक्रम संयोजिका नेहा सुरुचि मिंज ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यशाला में शिक्षा संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ संजय भुईंया, गीता महतो, सभ्यता रानी, अंजली कुमारी एवं सभी शिक्षक उपस्थित थे।
Comments are closed.