जमशेदपुर।
सामाजिक संस्था “आरंभ” और ओ 3 फ्रेंड्स क्रियेशंस के तत्वधान में जमशेदपुर के काशीडीह कम्युनिटी सेंटर में चल रहे समर कैंप के पांचवे दिन बच्चों ने नेस्ट मेकिंग की कला सीखी। शीतल ने कैम्प में मौजूद 30 बच्चों को नेस्ट मेकिंग करने के साथ साथ पछियो के प्रति किस तरह का व्यवहार रखना चाहिए इसकी जानकारी भी बच्चों को दी।मौजूद बच्चों ने प्रति दिन पछियों को दाना पानी डालने का भी प्रण लिया । इससे पहले अब तक पांच दिनों में बच्चों ने योगा,डांस,नृत्य, लिपन आर्ट, फेस पेंटिंग जैसी कलाएं सीखी।। ओ3 फ्रेंड्स क्रियेशंस की को-फाउंडर और कैम्प की डायरेक्टर रिशु सिंह ने बताया कि ये कैम्प 21 मई तक चलेगा, इस कैम्प का मुख्य उद्देश्य बच्चों में कलात्मक ज्ञान देते हुए अपनी जड़ों से जोड़ना है, कैम्प के दौरान बच्चों के बीच प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। कैम्प के समापन के दौरान बच्चों को प्रमाण पत्र के साथ साथ विजेताओं को पुरुस्कृत भी किया जाएगा।
Comments are closed.