SOUTH EASTERN RAILWAY : मुंबई मेल, अहमदाबाद एक्सप्रेस, आजाद हिंद एक्सप्रेस मंगलवार को हावड़ा से देरी से खुलेगी, जानिए नया समय
रेल खबर।
हावड़ा- मुंबई रेल मार्ग में चलने वाली ट्रेनों के लगातार देरी होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा प्रत्येक दिन हावड़ा से टाटा- चक्रधरपुर -राउरकेला होकर विभिन्न स्टेशनों तक जाने वाली कई एक्सप्रेस ट्रेनें देरी से छोड़ी जा रही है। मंगलवार को भी हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा -अहमदाबाद एक्सप्रेस, हावड़ा -पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस और हावड़ा- मुंबई मेल देरी से प्रस्थान करेगी ।इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
इसे भी पढ़ें :-SOUTH EASTERN RAILWAY : हावड़ा – पुरी – हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस 20 मई से , जानिए समय
Comments are closed.