Jamshedpur News :एन आई टी जमशेदपुर की रैंकिंग को टाॅप 50में लाने का लक्ष्य – डाॅ गौतम सूत्रधार

एन आ ई टी जमशेदपुर के निदेशक का चार्ज संभालते ही डॉ गौतम सूत्रधार ने बनाई कार्य योजना, पढिए क्या क्या गोल हुए हैं सेट

355

अन्नी अमृता.

जमशेदपुर।

एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक के पद पर योगदान देते ही डॉ. गौतम सूत्रधार एक्शन मोड में हैं.आज बतौर एनआईटी निदेशक पहली बार वे मीडिया से रूबरू हुए और कहा कि एन आईटी जमशेदपुर एकमात्र ऐसा एनआईटी है जो किसी इतने बडे औद्योगिक हब के बीच स्थित है. उस हिसाब से रैंकिंग जितनी बेहतर होनी चाहिए वह नहीं है.संस्थान की रैंकिंग 90है जबकि इसकी रैंकिंग टाॅप 50के भीतर होनी चाहिए.उनकी कोशिश होगी कि अगले पांच सालों के भीतर एन आईटी जमशेदपुर टाॅप 50के भीतर आ जाए.हालांकि उन्होंने कहा कि रैंकिंग तय करने के लिए कई तरह के पैरामीटर होते हैं और उनको ये समझने में थोडा समय लगेगा कि कौन कौन से पैरामीटर पर संस्थान खरा नहीं उतर पाया है.उन्होंने कहा कि संस्थान के कितने छात्र हाॅस्टल में न रहकर बाहर रहते हैं इस पर भी रैंकिंग तय होती है.वर्तमान स्थिति में लगभग सत्तर प्रतिशत छात्र हाॅस्टल में रहते हैं और बाकी बाहर क्योंकि नए हाॅस्टलों के इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम अभी चल ही रहा है. काम पूरा होने के बाद शत प्रतिशत छात्रों के लिए हाॅस्टल उपलब्ध होगा.जल्द ही दो नए हाॅस्टल बनकर तैयार होंगे जिनमें 1000छात्रों और 300छात्राओं के लिए रहने की व्यवस्था होगी.आनेवाले समय में पीएचडी छात्र छात्राओं को भी हाॅस्टल की सुविधा मिलेगी.इतना ही नहीं कुछ सालों में शादीशुदा छात्र छात्राओं के लिए भी हाॅस्टल की व्यवस्था होगी.न ए निदेशक ने कहा कि छात्रों के लिए संस्थान परिसर में कोई ऑडिटोरियम नहीं है और इसे बनवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल है.उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में दो तरह के इंफ्रास्ट्रक्चर होते हैं पहला हार्ड और दूसरा साॅफ्ट…बिल्डिंग, हाॅस्टल वगैरह हार्ड इंफ्रास्ट्रक्चर होते हैं और उसमें जो भी कमियां या अनुपलब्धता होगी उसे उपलब्ध कराने की वे कवायद करेंगे , साथ ही साॅफ्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के तहत फैकल्टी की संख्या, शोध कार्य जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर सुधार के प्रयास करेंगे.इस वक्त संस्थान में 180फैकल्टी हैं जबकि स्वीकृत पद 246 हैं.उन्होंने कहा कि डीन के पदों पर कितने महिला और पुरुष हैं इस पर भी संस्थान की रैंकिंग तय होती है और निश्चित तौर पर इस पैरामीटर में सुधार की जरुरत है.

 

इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur ICSE 10th Result 2023: IAS बनकर देश की सेवा व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की खामियों में बदलाव करना चाहता है नेशनल टॉपर रुशील कुमार 

गौतम सूत्रधार के बारे में

डॉक्टर सुत्रधार एनआईटी मणिपुर में निदेशक के पद पर कार्यरत थे और अपने 5 वर्षों के कार्यकाल को पूरा कर दूसरी बार किसी एनआईटी में निदेशक के पद पर नियुक्त हुए हैं.वैसे तो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय से 2 मई को ही इनका नियुक्ति पत्र आ चुका था लेकिन एनआईटी मणिपुर से कार्यमुक्त होने एवं अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने की वजह से डॉक्टर सूत्रधार 12 मई को संस्थान में अपना योगदान दे पाए. वही संस्थान के निवर्तमान निदेशक डॉ. करुणेश कुमार शुक्ला एनआईटी जमशेदपुर में अपना कार्यकाल पूरा कर अपने मूल संस्थान एनआईटी इलाहाबाद में योगदान देंगे.
एनआईटी जमशेदपुर के नए निदेशक डॉ गौतम सूत्रधार ने आईआईटी खड़गपुर से फाउंड्री टेक्नोलॉजी में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में एम.टेक की डिग्री प्राप्त की है और बीआईटी मेसरा से पीएचडी किया है. सूत्रधार मूल रूप से जादवपुर विश्वविद्यालय कोलकाता में मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर हैं और फाउंड्री टेक्नोलॉजी में देश के जाने-माने विशेषज्ञ हैं.डॉक्टर सूत्रधार ने अपने योगदान के पहले दिन ही संस्थान के कुलसचिव, डीन, विभागाध्यक्ष, एवं सभी प्रभाग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संस्थान के समग्र विकास पर कार्य योजना के लिए गहन विमर्श किया.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More