Jamshedpur ICSE 10th Result 2023: IAS बनकर देश की सेवा व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की खामियों में बदलाव करना चाहता है नेशनल टॉपर रुशील कुमार

544

जमशेदपुर।

CISCE ने आज आईसीएसई (10वीें) और आईएससी (12वीें) बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया. जमशेदपुर के टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल के रुशील कुमार आईसीएसई 10वीं बोर्ड में नेशनल टॉपर हुए हैं. रुशील को 99.8 प्रतिशत मार्क्स मिला हैं. इंग्लिश में 99 के अलावा अन्य सभी विषयों में रुशील ने शत प्रतिशत अंक हासिल किया हैं. वहीं इसी स्कूल के कौशलेंद्र प्रताप को 99.4 प्रतिशत अंक मिला है जबकि प्रियंका चक्रवर्ती ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल किया है. स्कूल प्रबंधन विद्यार्थियों के परिणाम से काफी खुश हैं. हिल टॉप स्कूल के तीन छात्रों को 99 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल हुए हैं. स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. यह तीनों विद्यार्थी स्टेट में भी टॉप टेन में है. तीनों बच्चों से खास बातचीत.

कोई टाइम मैनेजमेंट नहीं किया बल्कि जब टाइम मिला बस पढ़ा ही- रुशील कुमार 

इस परिणाम में झारखंड के जमशेदपुर स्थित टेल्को के CISCE ने आज आईसीएसई (10वीें) और आईएससी (12वीें) बोर्ड का परिणाम जारी कर दिया. जमशेदपुर के टेल्को स्थित हिलटॉप स्कूल के रुशील कुमार आईसीएसई 10वीं बोर्ड में नेशनल टॉपर हुए हैं. रुशील को 99.8 प्रतिशत मार्क्स मिला हैं. इंग्लिश में 99 के अलावा अन्य सभी विषयों में रुशील ने शत प्रतिशत अंक हासिल किया हैं. के रूशील कुमार 99.8 अंक लाकर नेशनल टॉपर बनने में सफलता हासिल किये. माता पिता के इकलौते बेटे रूशील ने पढ़ाई के अलावा दूसरे किसी चीज में समय को बर्बाद नहीं करते थे. उनसे यह पूछने पर पढ़ने को लेकर कैसे टाइम मैनेजमेंट किया. उन्होंने कहा पढ़ाई के कोई टाइम मैनेजमेंट नहीं किया बल्कि जब टाइम मिला बस पढ़ा ही. रुशील आगे की पढ़ाई यानी प्लस टू जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित डीएवी स्कूल से करेंगे. रुशील इंजीनिरिंग की पढ़ाई तो करेंगे, लेकिन उनका लक्ष्य इंजीनियर बनना नहीं बल्कि सिविल सर्विसेस में आना है. वे सिविल सर्विसेस के माध्यम से देश की सेवा करना चाहते हैं उनका मानना है कि यह ऐसा सेक्टर है जहां हमें नीति नियमों में कुछ करने का मौका मिलता है. इंजीनियरिंग की पढ़ाई इसलिए करेंगे क्योंकि वे चाहते हैं किसी भी सेक्टर से वे अछुते नहीं रह जाये. अगर वे आईएएस बनने में सफल होते हैं तो निश्चित तौर उनके इंजीनियरिंग की पढ़ाई का लाभ भी मिलेगा. पिता राजेश कुमार बिजनेसमैन है जबकि मां गृहिणी हैं. माता पिता बेटे की सफलता को लेकर आश्वस्त थे. उन्होंने कहा कि रूशील ने पढ़ाई के अलावा कुछ जाना ही नहीं. एक साल से कहीं भी शादी पार्टी तक में भी जाने से कतराता था कि समय बर्बाद हो जायेगा. पिता राजेश ने बताया कि वे हमें उससे बात करने में भी सोचना पड़ता था. कहा कि बेट काफी भावुक है उसके रिजल्ट को लेकर मन में काफी डर भी था कि अगर अंक कम आ गये तो उसके दिल को तकलीफ होगी. लेकिन उसकी मेहतन व शिक्षकों का मार्गदर्शन उसकी इस सफलता का माध्यम बना.

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News : जमशेदपुर गोल्डन बेबी लीग के 12वें वीकेंड में लोयोला स्कूल U9 ने हिल टॉप स्कूल को 3-0 से हराया

परीक्षा के पहले ही पूरा कर लिया सिलेबस, रिवीजन का मिला पूरा मौका, नहीं लिया अलग से ट्यूशन : कौशलेंद्र

माता पिता कामकाजी, घर का इकलौता बेटा, स्कूली पढ़ाई के अलावा कभी अलग से कोई ट्यूशन नहीं लिया और न केवल स्कूल के टॉप श्रेणी में दूसरे स्थान पर बल्कि स्टेट में भी उसने दूसरा स्थान प्राप्त किया. हम बात कर रहे हैं आईसीएसई 10वीं बोर्ड में झारखंड राज्य के दूसरे स्थान के टॉपर की. जमशेदपुर हिलटॉप स्कूल के कौशलेंद्र प्रताप ने 99.4 प्रतिशत अंक हासिल कर न केवल स्कूल में बल्कि राज्यभर में दूसरे स्थान पर है. कौशलेंद्र ने खास बातचीत के दौरान परीक्षा की तैयारी और बारिकी से रु ब रु कराया. कौशलेंद्र बताते हैं कि उन्हों दसवीं बोर्ड परीक्षा के छह माह पूर्व ही अपना सिलेबस कोर्स पूरा कर चुके थे. यह उनकी सफलता का सबसे बड़ा माध्यम बना. चुकी छह माह उन्हें पूरा वक्त रिवीजन के लिए मिल गया. इस दौरान उनके सामने जो भी डाउट आये उसे तत्काल स्कूल के टीचर से पूछ कर क्लीयर किया. कौशलेंद्र अपने इस अंक के लिए पहले से आश्वस्त थे बल्कि उन्हें और भी बेहतर होने की उम्मीद थी. कौशलेंद्र ने बताया कि उन्होंने परीक्षा की तैयारी या उससे पहले कभी अलग से कोई ट्यूशन नहीं लिया बल्कि स्कूल के टीचर और सेल्फ स्टडी पर भरोसा रखा और पढ़ाई के अलावा कुछ भी नहीं सोचा. आज के वक्त सोशल मीडिया एक विद्यार्थी के लिए कितना जरूरी है इस सवाल पर उन्होंने जो जवाब दिया उसे शायद सभी विद्यार्थियों को अमल करना चाहिए. कौशलेंद्र बताते हैं पढ़ाई की दिशा में बेहतर करने का लक्ष्य लेकर चल रहे विद्यार्थी के लिए सोशल मीडिया महज समय की बर्बादी के अलावा कुछ नहीं है. उन्होंने बताया कि वाट्सएप इसलिए जरूरी हो जाता है कि स्कूल के मैसेज और कुछ नोट्स उसके माध्यम से मिलते हैं, नहीं तो उसकी भी कोई जरूरत नहीं है. कौशलेंद्र प्लस टू की पढ़ाई हिलटॉप स्कूल से ही जारी रखेंगे और साथ ही इंजीनियरिंग की तैयारी करेंगे वे इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं. कौशलेंद्र के पिता मिथिलेश कुमार सिंह और माता सुषमा सिंह दोनों ही टाटा मोटर्स कर्मी हैं. बेटे की इस सफलता से वे काफी खुश है. उन्होंने बताया कि बेटे की मेहनत से उसकी इस सफलता को लेकर वे आश्वस्त थे, उन्हें उम्मीद थी कि वे कुछ बेहतर करेगा.

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :सिविल कोर्ट में नेशनल लोक अदालत का हुआ आयोजन , 7,20,99,910/- रूपये की राजस्व हुई प्राप्ति

पढ़ाई को माना साधना, तानव के वक्त कान्हा का हाथ थामा : प्रियंका

हिल टॉप स्कूल के तीसरे रैंक और स्टेट टॉप टेन में स्थान हासिल करने वाली प्रियंका च्रवकर्ती भी हिलटॉप स्कूल की है. प्रियंका को 99.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. प्रियंका ने बातचीत के दौरान कहा कि उन्होंने पढ़ाई के अलावा दूसरी चीज को जाना ही नहीं. पढ़ाई उनके लिए साधना है जो आगे भी रहेगी. पढ़ाई के दौरान जब भी तनाव महसूस हुआ तो उसने अपने कान्हा का हाथ थामा. प्रियंका कृष्ण भक्त हैं और कृष्ण पर विश्वास रखते हुए समय मिलने पर बस उनके ही भजन सुन कर अपने तनाव को दूर करती है. प्रियंका आगे की पढ़ाई हिलटॉप स्कूल से ही करेगी साथ ही इंजीनियरिंग की तैयारी में जुट जायेगी. आगे वे इंजीनियरिंग के क्षेत्र में करियर बनाना चाहती है. टेल्को घोड़ाबांधा में रहने वाली प्रियंका के पिता पंकज चक्रवर्ती टाटा मोटर्स कर्मचारी है और मां सुष्मिता चक्रवर्ती गृहिणी है. प्रियंका को किताबें पढ़ना पसंद है. पंकज और सुष्मिता चक्रवर्ती अपनी इकलौती संतान की इस सफलता से काफी खुश है. वे चाहते हैं कि वह भविष्य में जो राह चुनेगी वह उनके साथ है. प्रियंका ने भी बताया कि सोशल मीडिया जैसी चीजों से उसने अपने आप को दूर रखा. मोबाइल फोन का इस्तेमाल भी वह बहुत जरूरत होने पर करती है. पिता ने बताया कि कुछ रोज पहले ही उन्होंने बेटी के लिए अलग से मोबाइल खरीद कर दिया है. प्रियंका स्कूल के सभी एक्टिविटी में पार्टिसिपेट करती है और नृत्य में उसकी खासा रुचि है.

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के जन्मदिन में पप्पू सरदार इस बार नहीं काटेंगे केक, न ही बटेंगा चाट, जानिए क्या कारण

बच्चों की सफलता से काफी प्रसन्न हूं : प्रिंसिपल

स्कूल की प्रिंसिपल उमा तिवारी 10वीं और 12वीं दोनों के रिजल्ट से काफी खुश है. उन्होंने कहा कि स्कूल का शत प्रतिशत परिणाम रहा. सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया. खासकर रुशील के प्रदर्शन से उन्होंने काफी प्रसन्नता जाहिर की. उन्हाेंने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद थी कि रुशील यह स्थाल हासिल करेगा. उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष उनके स्कूल ने सेकेंड नेशनल टॉपर दिया था. सुलगना बसाक पूरे देश में दूसरे स्थान पर रही थी. उन्होंने कहा कि स्कूल के सारे टीचर, बच्चे व उनके अभिभावक इस परिणाम के लिए धन्यवाद के पात्र हैं.

 

 

साभार :-https://www.campusboom.com/

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More