जमशेदपुर, 11 मई। रेड क्रॉस की गतिविधि में इस माह पीएसपीएल कम्पनी के सहयोग से स्व. हरि प्रसाद गिरधारी लाल जैन की स्मृति में 365 नेत्र ऑपरेशऩ की परियोजना शुरु की जायेगी, जिसमें प्रत्येक दिन कम्पनी के सहयोग से एक नेत्र रोगी के ऑपरेशन का लक्ष्य लेकर चला जायेगा। बिष्टुपुर स्थित रेड क्रॉस कार्यालय में 16 मई को इस अभियान की शुरुआत की जायेगी, नेत्र रोगियों का परीक्षण नेत्र चिकित्सक डॉ. जे. एस. बेदी एवं डॉ. बी. पी. सिंह करेंगे तथा ऑपरेशन के लिए नेत्र रोगियों के चयन की शुरुआत की जायेगी। ऑपरेशन योग्य नेत्र रोगियों को ऑपरेशन एवं लेंस प्रत्यारोपण की तिथि दी जायेगी।
इसे भी पढ़ें: –Jamshedpur News:रेड क्रॉस डे के पूरक शिविर में 107 यूनिट रक्तदान
15 मई को 10वां पी.एम. टी.बी. फ्री इंडिया प्रोग्राम
इस महीने पीड़ित मानवता की सेवा के एक महत्वपूर्ण आयाम प्रधानमंत्री टी.बी. फ्री इंडिया के तहत जरूरतमंद टी.बी. मरीजों को पोषण सहयोग के रूप में 15 मई को रेड क्रॉस भवन, डी. सी. ऑफिस रोड साकची में एक महीने की राशन सामग्री रेड क्रॉस के सहयोग से अभियान में जुड़े निक्षय मित्र द्वारा प्रदान किया जायेगा। ज्ञातब्य हो कि रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा बीते 9 महीने से टी. बी. मरीजों को पोषण सहयोग एवं विटामिन की खुराक प्रदान कर रही है, वहीं 10 वे महीने भी यह अभियान पूर्व की भांति संचालित होगा।
इसे भी पढ़ें: – Indian Railways: ट्रेन लेट लतीफी , रद्दीकरण के खिलाफ रविवार को होगा सोशल साईट पर आंदोलन, जानिए पूरा मामला
भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा इस मई महीने में स्वास्थ्य शिविर एवं नेत्र ऑपरेशन का विशेष सत्र आयोजित किया जायेगा। इस महीने जादूगोड़ा, मुसाबनी व पोटका के आसपास के गांवों में युरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से चार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमें 19 मई, 22 मई, 26 मई तथा 31 मई को रेड क्रॉस की टीम चिकित्सकों के साथ स्वास्थ्य शिविर करेगी साथ ही इन स्वास्थ्य शिविरों से मोतियाबिन्द से ग्रस्त नेत्र रोगियों के आंखों की जांच कर नेत्र रोगियों को आंखों के ऑपरेशन की तिथियां दी जायेगी ताकि ऐसे रोगियों का ऑपरेशन हो सके।
Comments are closed.