Indian Railways: ट्रेन लेट लतीफी , रद्दीकरण के खिलाफ रविवार को होगा सोशल साईट पर आंदोलन, जानिए पूरा मामला

467

जमशेदपुर।

अपनी मांगो को लेकर लोगो को लेकर कई प्रकार के आंदोलन करते है जिसमे घरना, प्रदर्शन, भूख हड़ताल, सड़क जाम , और रेल चक्का जाम भी शामिल है। लेकिन हाल के दिनों में आंदोलन का रूप बदल गया है। आंदोलन लोग सोशल साइट के माध्यम से भी करते है।  हाल के दिनों में दक्षिण पूर्व रेलवे के अधीन चलने वाली अधिकतर ट्रेन देरी से  चल रही है।यही नहीं कई ट्रेनों को किसी न किसी कारण से रद्द कर दिया जा रहा है।इसका सबसे ज्यादा  असर  चक्रधरपुर डिवीजन होकर जाने वाले यात्री ट्रेनों पर पड़ा है।  वही इसका खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है। पिछले तीन माह रिर्पोट देखे तो  जनवरी से अप्रैल तक हावड़ा – मुंबई मार्ग की  लगभग तीन सौ से ज्यादा ट्रेनो को रेलवे ने रद्द कर दिया है।दक्षिण पूर्व रेल डिवीजन में ट्रेनों के रद्दी करण , देरी चलना और यात्री गाड़ी के जगह मालगाड़ियों को प्रमुखता से परिचालन करने को लेकर सोशल साइट में रेलवे लवर्स ग्रुप के द्वारा 14 मई को आंदोलन करेगा। जिसके लेकर सोशल साइट में प्रचार प्रसार जोरो से चल रहा है।

दरअसल इन दिनों दक्षिण पूर्व रेलवे के चलने वाली कई महत्वपूर्ण यात्री ट्रेनें लेट चल रही .यही नही इसके अलावे कई जगह जन आंदोलन के साथ -साथ रेलवे के विकासात्मक कार्य को देखते हुए एकाएक ट्रेनों को रद्द कर दिया जा रहा है।इसका सबसे ज्यादा असर चक्रधरपुर रेलवे डिवीजन पड़ पड़ा है।वही खासकर कर माहिनों टिकट कटा कर यात्रा के लिए बैठे यात्रियों को आर्थिक रूप से नुकसान के  साथ साथ मानसिक रूप से असर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन सबों चीज को देखते हुए ट्विटर पर रेलवे लवर्स ग्रुप  ने एक अभियान चलाया है । जिसमें लोगो को उन मुद्दों को ट्वीट करने के लिए अपील की जा रही है।

 

इन्हें भी पढ़ें :-Queen of  South Eastern Railway : गीताजंलि एक्सप्रेस हुई 45 साल की,जाने कब से शुरु  हुई थे गीताजंलि एक्सप्रेस

क्या है मांग

 

 सोशल साइट ट्विटर पर इस आंदोलन की शुरुआत टाटानगर की रेल -हमारी रेल के नाम से रेलवे लवर्स ग्रुप  ने इस आंदोलन की शुरुआत की है।  इस ग्रुप ने चार प्रमुख बातों को हैशटैग रखने को कहा गया है.। लोगो से कहा गया है कि 14 मई को जरुर इन बातों को हैस टैग करे। 

ट्रेन लेट मत करो

यात्रियों की हित किधर

Stop train delay

Passenger trouble

इन्हें भी पढ़ें :-Railway Protection Force 2022-23 :आरपीएफ ने 604 लोगों को तस्करों के चंगुल से छुड़ाया 207 तस्करों को गिरफ्तार किया

इन्हे टैग कर ट्वीट करे –

14 मई को होने वाले इस  आंदोलन में शामिल होने वाले लोगो से रेल मंत्रालय ,अश्विनी वैष्णव रेल मंत्री, रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे और दर्शना जरदोश के साथ साथ जी.एम.,दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे दक्षिण-पूर्व मध्य रेल जी.एम, डी.आर.एम- खड़गपुर, चक्रधरपुर, बिलासपुर, नागपुर (द.पू.म.रे), रायपुर को टैग करने  को कहा गया है।। इसके साथ ही NTES से लेट की जाने वाली ट्रेनों का स्क्रीनशॉट लेकर उसे सबूत रूप में टैग किया जाएगा।  

इन्हें भी पढ़ें :-South Eastern Railway : सिनी में जनशताब्दी, राजखरसावां में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एर्णाकुलम एक्सप्रेस का होगा ठहराव        

 सोशल साइट पर अपील

 

इसके माध्यम से ट्रेन में यात्रा करने वाले  यात्रियों से अपील की गई है कि वह इस संदेश को इंस्टाग्राम , फेसबुक, ट्विटर , व्हाट्सएप एप और अन्य सामाजिक स्रोतों से इस आंदोलन को पहुंचाए। इसमें यह कहा गया है कि इसे रिकार्ड बनाने के लिए नहीं बल्कि यात्री कल्याण के लिए करे।

इन्हें भी पढ़ें :-  Vande Bharat Express :  हावड़ा से खड़गपुर होकर चलने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस का चलने की तिथि तय, जानिए कब से शुरू होगी वंदे भारत

 लोगो का मिल रहा है समर्थन

 

वही इस  आंदोलन का लोगो का भी समर्थन मिल रहा है। इसको लेकर Jharkhand  Rail User  के नाम से चलने वाले रेलवे लवर्स ग्रुप ने इसे  समर्थन किया। इसके अलावे  Mayurbhanj  Railfan Club , Jharkhand  Rail and Road User  ने भी समर्थन किया है। इसके अलावे कई लोगो का भी समर्थन  मिल रहा हैं।

 

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More