जमशेदपुर। भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा विश्व रेड क्रॉस दिवस का पूरक रक्तदान शिविर आज स्व. लखी प्रसाद सरावगी एवं उनके पुत्र स्व. शशि सरावगी की स्मृति में रेड क्रॉस के पेट्रन व समाजसेवी श्री रवि सरावगी के संयोजन में रेड क्रॉस भवन, साकची में आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन आयकर विभाग के उपायुक्त अजय चक्रवर्ती, लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर पूर्व जिलापाल विवेक चौधरी (322ए), रेड क्रॉस के पेट्रन व शिविर संयोजक रवि सरावगी, पेट्रन अरुप घोष, समाजसेवी पूरबी घोष, कैनेलाईट के निदेशक अमलेश झा एवं रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस अवसर पर श्री अजय चक्रवर्ती ने रेड क्रॉस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यों से जरूरतमंद लोगों को मदद मिलती है, उन्होने रेड क्रॉस के अन्य कार्यों को भी सराहा। कार्यक्रम में अतिथियों ने रक्तदाताओं का उत्साह बढाया। आज विश्व रेड क्रॉस दिवस का पूरक रक्तदान शिविर था, जिस कारण वैसे रक्तदाता जो 8 मई को रक्तदान नहीं कर पाये थे, उन्होने रक्तदान किया और कुल 107 यूनिट रक्तदान हुआ। आज फर्स्ट टाईम डोनर के रूप में चार रक्तदाताओं ने रक्तदान किया, जिसमें सबसे कम उम्र के आदर्श जयसवाल जो कि रेड क्रॉस के पेट्रन विनोद अग्रवाल के पुत्र है, उन्होने रक्तदान किया और उन्हें डोनर ऑफ द डे के सम्मान से रेड क्रॉस सोसाईटी, पूर्वी सिंहभूम के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सम्मानित किया गया। रेड क्रॉस सोसाईटी के मानद सचिव विजय कुमार सिंह ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया। आज रक्तदान शिविर को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक टीम ने डॉ. निर्जला झा के देखरेख में रक्तदाताओं से रक्तदान प्राप्त किया। रेड क्रॉस के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं को रक्तदान करने में मदद की।
Comments are closed.