JAMSHEDPUR NEWS :जमशेदपुर शहर की पांच खबरें@ एक क्लिक में

313

जमशेदपुर।

आजसू ने उपायुक्त को सौंपा  ज्ञापन

 जमशेदपुर ।

जिला मुख्यालय पहुंचे आजसू कार्यकर्ताओं ने उपायुक्त के नाम मांगपत्र सौंपकर जुगसलाई क्षेत्र में उत्पन्न हुई समस्याओं का जल्द समाधान करने की मांग की है जिसमें यातायात व्यवस्था एवं जुगसलाई फ्लाईओवर ब्रिज में स्ट्रीट लाइट मुख्य रूप से शामिल है. इस सबंध में जिला अध्यक्ष ने बताया कि जुगसलाई क्षेत्र में रोजाना सुबह टाटा कंपनी के अंदर जाने वाले ठेका कर्मचारियों के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है , इस कारण हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में स्कूल जा रहे एक बच्चे की मौत भी हो गई थी. उन्होंने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मृत बच्चे के परिजनों को मुआवजा एवं क्षेत्र के लोगों को जाम से निजात दिलाने की मांग की गई हैं। इसके अलावे जुगसलाई ओवर ब्रिज में रोशनी की व्यवस्था की भी मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Breaking News : होटल सेंटर प्वाईंट सहित 26 भवन मालिकों को JNAC ने दिया नोटिस , जानिए पूरा मामला

महाराणा प्रताप की जयंती मनाई गई

जमशेदपुर ।

महाराणा प्रताप की जयंती को झारखण्ड क्षत्रिय संघ ने शौर्य दिवस के रूप मे मनाया.साकची स्थित महाराणा प्रताप के प्रतिमा स्थल पर पहुंचकर सबने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी, साथ ही उनके शौर्य को याद करते हुए उनके आदर्शो पर चलने का प्रण लिया.

 

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur News :मौसमी कांड– 14 साल से मां को न्याय का इंतजार, 14 वीं पुण्यतिथि पर दीये जलाकर मां ने दी बेटी को श्रद्धांजलि

 छिनतई की घटना का पुलिस ने किया उद्भेदन , 8 गिरफ्तार

3.जमशेदपुर।

पुलिस ने शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हो रही छिनतई की घटनाओं का उदभेदन कर दिया है।इस मामले में पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से 8 लोगो को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि हाल के दिनों से जमशेदपुर में छिनतई के कई मामले सामने आ रहे थे . इसके लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था। टीम ने आठ लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से चोरी की मोबाइल समेत अन्य सामान भी बरामद हुए हैं. एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार हुए लोगों में से दो सरायकेला और 6 जमशेदपुर के रहनेवाले हैं. एसएसपी ने बताया कि बीते दो हफ्ते से जमशेदपुर समेत आस-पास के क्षेत्रों में हुई चोरी और छिनतई की घटनाओं को इन लोगों द्वारा ही अंजाम दिया जा रहा था. ये दो गुटों में बंट कर विभिन्न स्थानों पर चोरी और छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

इसे भी पढ़ें :-बेबाक सोमवार@अन्नी अमृता: वृद्धों का शहर और जमशेदपुर पुलिस

स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन की याद में डाक टिकट एवं डाक कवर जारी

4. जमशेदपुर ।

संथाली भाषा के आंदोलनकारी रहे स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन की याद मे भारतीय डाक विभाग एवं संथाली राइटर्स एसोसिएशन ने संयुक्त रूप से उनके के नाम पर डाक टिकट एवं डाक कवर जारी किया. इस मौके पर जिले के सांसद विद्युतवरण महतो मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे. बता दें कि स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन ने अपने जीवन काल मे संथाली भाषा को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने हेतु कई आंदोलन भी किये और इसके फलस्वरूप संथाली भाषा को आठवीं अनुसूची मे शामिल भी किया गया. साथ ही कई दूसरे देशों में भी संथाली भाषा को उचित स्थान दिया गया. ऐसे महान शख्शियत को सम्मान देने के लिए संथाली राइटर्स एसोसिएशन एवं भारतीय डाक विभाग के संयुक्त प्रयास से डाक टिकट एवं कवर को जारी किया गया. इस मौके पर स्वर्गीय बैजनाथ सोरेन के परिवार के कई सदस्य समेत डाक विभाग के अधिकारी एवं संथाली राइटर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी मौजूद थे.

 इसे भी पढ़ें :- Jamshedpur News : मृत्यु के बाद भी दुनिया देखेंगी पुष्पा देवी की आंखें ,मारवाड़ी महिला मंच जमशेदपुर की पहल

जल जीवन मिशन को लेकर बैठक 

5- जमशेदपुर।

कोल्हान के तीनों जिले में चल रही जल जीवन मिशन को लेकर मंगलवार को आदित्यपुर स्थित ऑटो क्लस्टर सभागार में समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान पेयजल स्वच्छता सचिव डॉ मनीष रंजन, अपर सचिव नेहा अरोड़ा, अभियंता प्रमुख रघुनंदन शर्मा, संयुक्त सचिव पेयजल स्वच्छता विभाग पशु पति नाथ मिश्रा, अपर सचिव राजीव रंजन के साथ जिले के डीसी अरवा राजकमल और डीडीसी प्रवीण कुमार गागराई मौजूद थे. समीक्षा कार्यों की जानकारी देते हुए अभियंता प्रमुख रघुनंदन शर्मा ने बताया कि 15 अगस्त 2019 को इस योजना के तहत राज्य के 47 लाख परिवारों को पाइप लाइन स्कीम के तहत घर-घर जल पहुंचाने की योजना बनी थी, जिसकी कार्य योजना बनाने में दो साल लग गए. अब इस कार्ययोजना के तहत जब धरातल पर कार्य किया जा रहा है तो कई तरह की बाधाएं आ रही हैं. इसी समस्या को लेकर बैठक में चर्चा की जा रही है. इस तरह की समीक्षा अब हर महीने होगी.

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More