Jamshedpur News:न्यू वेलकम ग्रुप के द्वारा लगाया गया सेल्स कम एक्जीबिशन, समाज सेविका अनुपमा सिन्हा ने किया उद्घाटन
जमशेदपुर।
The milanee न्यू वेलकम ग्रुप के द्वारा लगाया गया सेल्स कम एक्जीबिशन का उद्धघाटन समाज सेविका अनुपमा सिन्हा के द्वारा किया गया. उन्होंने इस मौके पर कहा कि आज का युग ऐसा युग है जिसमें महिलाओं को संविधान में कई अधिकार दिए गए हैं। आज महिलाएं इस विकासशील भारत को विकसित बनाने के लिए अपना योगदान देती हैं परंतु फिर भी उन्हें कई बार अलग-अलग रूपों में प्रताड़ित किया जाता है तथा उनके अधिकारों का हनन किया जाता है।
श्रीमती सिन्हा ने कहा कि कहीं ना कहीं यह भी सच है कि पैतृक सत्ता समाज होने के कारण पुरुषों को ही मान सम्मान दिया जाता है तथा आज भी कई ऐसे प्रांत हैं जहां बेटियों के होने पर निराशा ज़ाहिर की जाती है।
उद्घाटन के बाद महिलाओं द्वारा जम कर ख़रीधारी की गई. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली घरेलू महिलाओं का सहयोग देने में श्रीमती अनुपमा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.इस सेल में साडी, कुर्ती, बैग, सूट, ज्वेलरी , बच्चों का खिलौना आदि उपलब्ध हैं. यह एक्जीबिशन 7 मई से 9 मई तक चलेगा ।
न्यू वेलकम ग्रुप की संस्थापक नूतन झा पिछले 4 वर्षों से इस तरह की कार्यकर्मों का आयोजन करती आ रही हैं । इनका संदेश अधिक से अधिक महिलाओं को सशक्त करवाना है जिससे उनकी एक समाज में अपनी पहचान बने। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वीणा, सुधा , सीमा ,अमृता , सुरभि, अनामिका , एकता, मधु, ख़ुशबू, आरती, और अन्य महिलाओं का खासा योगदान रहा.
Comments are closed.