जमशेदपुर: इग्नों के जमशेदपुर को आपरेटिव कालेज स्टडी सेंटर में नये सत्र के छात्र छात्राओं का परिचय सत्र कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से इग्नों के डिपुटी डायरेक्टर डा मोती राम एवं महाविद्वयालय के प्राचार्य डा अमर सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान डिपुटी डायरेक्टर डा मोती राम ने कहा कि इग्नाें के द्वारा बच्चों के बेहतर शिक्षा प्रदान करने में अहम भूमिका निभाया जा रहा है। वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्राचार्य डा अमर सिंह ने कहा कि महाविद्वयालय के द्वारा छात्र छात्राओं को सभी तरह की सुविधा प्रदान करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता इग्नों के ब्रांच कोर्डिनेटर ब्रजेश कुमार ने किया। कार्यक्रम के अवसर पर प्राचार्य डा अमर सिंह, सहायक कोर्डिनेटर डा भूषण कुमार सिंह,डा कृष्णा प्रसाद,स्वरूप मिश्रा,चंदन कुमार, शंकर रजक,सी पी सहाय,विश्वनाथ कुमार,बिहारी झा,संजय यादव आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.