Jamshedpur News:यंग इंडियंस और फ्लोरा फोर्ट की बच्चों को प्लांटेशन से जोडऩे की मुहिम
बच्चों ने वर्कशॉप में बनाया मिनिएचर गार्डन
जमशेदपुर : यंग इंडियंस के जमशेदपुर चैप्टर ने फ्लोरा फोर्ट के साथ मिलकर बच्चों में प्लांटेशन के प्रति ललक पैदा कर क्लाइमेट चेंज के खतरों को कम करने तथा खतरनाक पोल्यूटेंट्स से धरती को बचाने की मुहिम शुरू की है. इसी क्रम में आज सीएच एरिया नॉर्थ वेस्ट के हाउस नंबर 38 में बच्चों को प्लांटेशन का महत्व समझाने के लिए वर्कशॉप का आयोजन किया गया. इस मिनिएचर गार्डन वर्कशॉप से बच्चों को प्लांटेशन से जुड़ी गतिविधियों में एक्टिविटी बढ़ाने की प्रेरणा मिली. वर्कशॉप में बच्चों को अपनी पसंद का पौधा लगाने और अपने गार्डन को बालू, पत्थर और गार्डन एक्सेसरीज से लैंडस्कैपिंग करना सिखाया गया. फ्लोरा फोर्ट की संस्थापक और शहर की अवार्डविनर बागवान प्रेरणा तोदी ने कहा कि हर बच्चा अपना एक मिनिएचर गार्डन तैयार करेगा और अपने घर जाकर प्यार से इसका ख्याल रखेगा और बढ़ते देखेगा. इसके अलावा यंग इंडियंस, बंगलुरू की रजनी जाजोदिया ने बच्चों को एक-एक करके अपनी जीवनशैली में बदलाव लाने की जरूरत समझाई और बहुत कम संसाधनों में और जल संरक्षण के साथ जीवन बिताने का तरीका बताया. इसके अलावा उन्होंने धरती मां की रक्षा के लिए बच्चों को अपने दैनंदिन जीवन में इसके मुताबिक आदतें डालने की नसीहत दी.
Comments are closed.