आदित्यपुर. रविवार को भाजपा के आर आई टी मंडल अध्यक्ष अमितेश अमर के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम के महापौर विनोद श्रीवास्तव का सम्मान समारोह आदित्यपुर रोड नंबर 4 आधारशिला में आयोजित किया गया. इसमें मुख्य रूप से भाजपा समर्थित पार्षद शामिल हुए.
आर आई टी मंडल से आए जनसैलाब ने मेयर विनोद श्रीवास्तव के सम्मान समारोह में यह भरोसा जताया कि भविष्य में वे दोबारा मेयर के रूप में उनके बीच आएंगे और समाज के विकास कार्य को पुनः सुचारु रुप से और आगे बढ़ाएंगे. लोगों ने कहा कि मेयर को वापस वे सम्मानित महसूस करेंगे और उनकी उपस्थिति सबके लिए मूल्यवान साबित होगी.
कार्यक्रम में मुख्य रुप से आदित्यपुर वार्ड नंबर 28 की पार्षद नेत्री अमृता श्रीवास्तव, वार्ड नंबर 31 की पार्षद नेत्री रिंकू राय, वार्ड नंबर 35 के पार्षद नेत्री प्रभासिनी कालौंदिया, वार्ड 34 की पार्षद नेत्री रीता राय और वार्ड 24 के पार्षद धीरेन महतो शामिल थे. इस दौरान मंच पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता उषा पांडे ,जगदीश मंडल , अवधेश्वर ठाकुर और एसटी मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रमेश हांसदा उपस्थित थे.
Comments are closed.