JAMSHEDPUR BREAKING  :  गंगा रिजेंसी न्यू बाराद्रारी के पनीर .सुरेन्द्र केवट का लिट्टी में घी ,राहुल साव का मसाला और राव खड़गपुर के मशालों मिलावट की पुष्टि   

6,950

जमशेदपुर।

अभिहित अधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम पीयूष सिन्हा के निदेशानुसार खाद्य पदार्थों को लेकर चलाये गए जांच अभियान में कुछ व्यवसायियों के खाद्य पदार्थों के नमूनों में मिलावट की पुष्टि हुई है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि हरहरगुटू स्थिति राहुल साव के मसाला फैक्ट्री से मसाला एवं Adulterant को Enforcement नमूना, मेसर्स डगआउट साक्ची से पनीर, मंसर्स गंगा रिजेंसी न्यू बाराद्वारी का पनीर, मेसर्स सुरेन्द्र कैवर्त फुड पार्क, मानगो गोलचक्कर से घी का नमूना लेजर जांच के लिए रांची भेजा गया था।

 

राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम से दिनांक 04.05.2023 को प्राप्त जांच प्रतिवेदन में राहुल साव के मसाला फैक्ट्री में विनिर्माण हल्दी पाऊडर में चावल का स्टार्च, मिक्स मसाला पाउडर में unpermitted colour, मिक्स मसाला Substandard, चावल की भूसी, Adulterant हल्दी के लिए तथा राव खड़गपुर मसाला में unpermitted Metanil yellow colour पाया गया है तथा Non food colour adulterant for Greenish spices की पुष्टि हुई है । साथ ही मेसर्स सुरेन्द्र केवट, गोलचकर साकची का घी Substandard एवं unsafe पाया गया । मेसर्स गंगा रिजेंसी, न्यूबाराद्वारी, साकची का पनीर का नमूना substandard पाया गया है।

 

मेसर्स डगआउट, साकची का पनीर का नमूना ठीक पाया गया । उक्त मिलावट करने वाले सभी खाद्य व्यवसायवेता पर  खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत विधी सम्मत कार्रवाई की जायेगी

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More