Jamshedpur News : खालसा फतेह मार्च की तैयारियां जोरों पर, जत्थों की सूची जारी
भगवान सिंह ने समूह संगत से फतेह मार्च में शामिल होने की अपील की
जमशेदपुर।
आगामी सात मई को खालसा फतेह मार्च के सफल आयोजन को लेकर सीजीपीसी कार्यालय में प्रधान भगवान सिंह के नेतृत्व में बैठक कर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में शुक्रवार को फतेह मार्च में शामिल होने वाले जत्थेबंदियों की सूची भी जारी की गयी।
सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह ने जमशेदपुर की संगत से सिख जरनैल जस्सा सिंह रामगढ़िया की 300वीं शताब्दी एवं अकाली फूला सिंह की 200वीं शताब्दी को समर्पित 7 मई (रविवार) को टिनप्लेट गुरुद्वारा से शाम 4:00 बजे निकलनेवाले खालसा फतेह मार्च में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।
भगवान सिंह, सरदार इंदरजीत सिंह, सरदार शैलेंद्र सिंह, सरदार गुरदीप सिंह पप्पू, गुरचरण सिंह बिल्ला, गुरनाम सिंह बेदी की उपस्थिति में फतेह मार्च में शामिल होने वाले जत्थों की सूची भी जारी की गयी जिसके तहत फ़तेह मार्च में सबसे आगे गतका पार्टी चलेगी जबकि क्रमशः निशान साहिब, घुड़सवार, दस्तार सिखलाई, गुरमुखी सिखलाई, मोटरसाइकिल (जोड़ी राइडर), निहंग सिंह जत्थेबंदी, सीजीपीसी सदस्य, पुष्पवर्षा, श्री पालकी साहिब, साध संगत, स्त्री सत्संग सभा, कीर्तनी जत्थे, मोटरसाइकिल (संगत) व कार (संगत) सूची अनुसार चलेंगे।
भगवान सिंह, इंदरजीत सिंह और शैलेन्द्र सिंह ने संगत और शामिल होने वाले जत्थों के सदस्यों से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि इस दौरान शालीनता दिखाते हए अनुशासन का पालन कर फ़तेह मार्च को सफल बनाने में अपना पूर्ण सहयोग करें।
गौरतलब है कि 7 मई को आयोजित होने वाले खालसा फतेह मार्च टिनप्लेट गुरुद्वारा शाम 4:00 बजे शुरू होने के बाद गोलमुरी चौक होते हुए आरडी टाटा गोलचक्कर, हावड़ा ब्रिज होते हुए शाम 7:00 बजे साकची गुरुद्वारा में समाप्त होगा। इस अवसर पर साकची गुरुद्वारा मैदान में गुरु का अटूट लंगर का प्रबंध भी किया गया है।
कुलविंदर सिंह, हरजिंदर सिंह, जगजीत सिंह गांधी, कुलविंदर सिंह पन्नू, सुखदेव सिंह बिट्टू, सुरेंद्र सिंह शिंदे, जसवंत सिंह, जसपाल सिंह, सुखवंत सिंह सुखु, दलजीत सिंह, त्रिलोचन सिंह व अन्य बैठक में उपस्थित रहे।
Comments are closed.