जमशेदपुर । टाटानगर से अमृतसर आने जाने वाली(18103/18104) टाटा- अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस अपनी 20 साल की यात्रा को पूरी कर ली। जलियांवाला बाग एक्सप्रेस का 20 साल बीते 13 अप्रैल को हुआ । इस दौरान बीते 13 अप्रैल को रेलवे लवर्स ग्रुप ने टाटानगर स्टेशन में खड़ी गाड़ी संख्या 18103 टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस के इंजन को फूलों से सजाया। इसके अलावे ट्रेन के चालक और गार्ड को फूल देकर सम्मानित किया ।
इसे भी पढ़ें :Indian Railway Irctc : जामताड़ा में गंगासागर सहित 8 ट्रेनो को ठहराव की मिली अनुमति, जानिए कौन -कौन सी ट्रेन कब से रुकेगी
सोशल साइट पर दी जानकारी
रेलवे लवर्स ग्रुप के शशांक शेखर स्वाई और सोमांको तिरु ने अपने ट्विटर के माध्यम से इस बात की जानकारी दी हैं। इसके लिए बकायदा टाटा स्टेशन में बीते 13 अप्रैल को टाटा से ट्रेन खुलने के पूर्व बकायदा एक छोटा सा कार्यक्रम भी किया गया है।
इसे भी पढ़ें : –South Eastern Railway : सिनी में जनशताब्दी, राजखरसावां में दक्षिण बिहार एक्सप्रेस और एर्णाकुलम एक्सप्रेस का होगा ठहराव
तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन
टाटानगर से अमृतसर को सप्ताह में 2 दिन आने जाने वाली टाटा- अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री नीतीश कुमार के हाथों 13 अप्रैल 2003 को किया गया था। उस दिन टाटा- रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन का भी उद्घाटन किया गया था। लेकिन बाद में यात्रियों की कमी के कारण इस ट्रेन को बंद कर दिया गया। बाद में इसी ट्रेन के रैक को हावड़ा से बड़बिल के बीच चलने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस में उपयोग किया गया।
इसे भी पढ़ें :-Sunday Positive: खड़गपुर -आदित्यपुर तीसरी लाइन का 90 प्रतिशत पूरा ,रेल मंत्रालय ने जानकारी
पहले दोपहर में खुलती थी ट्रेन
टाटानगर से सप्ताह में 2 दिन चलने वाली टाटा अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस पहले टाटानगर से दोपहर में खुलती थी इसका टाटा से खुलने का समय दिन के 1:25 था बाद में स्थानीय सिख संगठनों के साथ-साथ राजनीति को दलों के लोगों ने इस ट्रेन का टाइमिंग को बदलने की मांग की लोगों के बढ़ती मांग को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने इस ट्रेन का इस ट्रेन के समय को परिवर्तन करते हुए रात को कर दिया फिलहाल यह ट्रेन रात के 9:15 में टाटानगर से सोमवार और बुधवार को प्रस्थान करती है जबकि अमृतसर से यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को टाटा के लिए प्रस्थान करती है।
इसे भी पढ़ें : – Indian Railway Irctc : जामताड़ा में गंगासागर सहित 8 ट्रेनो को ठहराव की मिली अनुमति, जानिए कौन -कौन सी ट्रेन कब से रुकेगी
बिहार, उत्तर प्रदेश पंजाब के यात्रियों के लिए है महत्वपूर्ण ट्रेन
आपको बता दें कि टाटा- अमृतसर-टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस ट्रेन के शुरू होने से जमशेदपुर के लोगों को पंजाब के लिए एक और ट्रेन मिल गई हालांकि इससे बिहार के गया, सासाराम, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी अयोध्या, लखनऊ जाने वाले यात्रियों को भी काफी आराम मिलता है। वैसे जमशेदपुर से टाटा से जम्मूतवी के बीच भी एक एक्सप्रेस ट्रेन टाटा जम्मू तवी चल रही है
Comments are closed.