JAMSHEDPUR NEWS :सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान बने तारा सिंह गिल,अपने ही छोटे भाई को 36वोट से हराकर बन गए नए प्रधान
जमशेदपुर । सोनारी गुरुद्वारा के प्रधान पद के लिए रविवावर को हुए चुनाव में उम्मीदवार तारा सिंह गिल ने जीत दर्ज की. तारा सिंह ने 36 वोटों से जीत दर्ज करते हुए अपने छोटे भाई बलबीर सिंह गिल को मात दी. तारा सिंह को 175 वोट मिले, जबकि बलबीर सिंह को 139 पर ही संतोष करना पड़ा. कुल 389 मतदाताओं में 320 वोटरों ने मत का प्रयोग दोपहर तीन बजे तक किया. पांच मद रद्द घोषित किये गए. सवा तीन बजे मतगणना शुरू हुई और विजयी उम्मीदवार की घोषणा कर दी गई. चुनाव जीतने के बाद तारा सिंह को समर्थकों ने सिर आंखों पर बैठाया. उसके बाद गुरु दरबार में माथा टेकने पहुंचे, जहाँ पराजित प्रत्याशी बलबीर सिंह भी उपस्थित रहे. प्रधान पद के लिए रविवार सुबह नौ बजे मतदान शुरू हुआ था. सबसे पहले तारा सिंह और दूसरा वोट विपक्षी उम्मीदवार बलबीर सिंह ने दिया. उसके बाद संगत दोपहर तीन बजे तक मतदान करती रही. पूरी चुनावी प्रक्रिया शांतिपूर्ण संपन्न हुई. सुबह साढ़े 11 बजे सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान भगवान सिंह, महासचिव अमरजीत सिंह, साकची के प्रधान निशान सिंह, गुरनाम सिंह मतदान स्थल पहुंचे और निरीक्षण कर चले गए. सीजीपीसी की ओर से कन्वेनर के रूप में अमरजीत सिंह भामरा, परविंदर सिंह सोहल व गुरचरण सिंह बिल्ला की प्रतिनियुक्ति की गई थी, जबकि सहयोगी के रूप में उनके साथ दलविंदर सिंह, मनीफिर के पूर्व प्रधान सुरजीत सिंह व तरनप्रीत सिंह बन्नी उपस्थित रहे. वहीं, पोलिंग एजेंट के रूप में तारा सिंह की ओर से सुखविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह व जीएस गोलन, जबकि बलबीर की ओर से बलदेव सिंह, अमरजीत सिंह व हरजीत सिंह मास्टर उपस्थित थे.
Comments are closed.