Jamshedpur News : शहर के गरीब मजदूरों ने वीडियो एलबम “मजदूर”का किया पोस्टर लौंच

मजदूर दिवस पर देश भर में गुंजेगा मजदूरों का दर्द व देश भक्ति,झारखंड बिहार के चर्चित गायक अजीत अमन ने दी है आवाज

960

जमशेदपुर : आगामी मजदूर दिवस को लेकर शहर के कलाकारों द्वारा एक वीडियो एलबम “मजदूर ” का निर्माण किया गया है| वीडियो एलबम का पोस्टर लौंच जुबली पार्क में गरीब मजदूरों ने कलाकारों के साथ मिलकर की| वीडियो के गीत सामाजिक मुद्दे व देश के जाने-माने उद्योगपति रतन टाटा पर गीत गाकर चर्चित हुए गायक अजीत अमन ने गाया है| पोस्टर लौंच के मौके पर महिला मजदूर भी शामिल हुई| सभी ने कलाकारों को इस गीत के लिए शुभकामनाएं दी| इस मौके पर गायक अजीत अमन ने बताया कि वीडियो में मजदूरों का दर्द, देशभक्ति, मजबूरी, लाचारी को दिखाया गया हैं| उन्होंने बताया कि एलबम के लिरिक्स भी मजदूरों में देश भक्ति की जोश भरने वाला होगा | उन्होंने कहा कि उनकी पूरी टीम समाजिक विषयों पर जागरूकता लाने के लिए कई वीडियो प्रोजेक्ट पर काम कर रही है|निर्देशक मनोज पांडे और अमित राज ने बताया कि वीडियो में एक शॉर्ट मूवीज की तरह एक कहानी होगी| उन्होंने बताया कि एलबम निर्माण का काम 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है| इसे मजदूर दिवस पर रिलीज किया जायेगा|
इस अवसर पर गायक अजीत अमन, मनोज पांडे, पल्लवी कौर, अमित राज, हरिदर्शन सिंह, सत्यम तिवारी, देव, शिन्टू यादव समेत कई मजदूर शामिल थे|

इसे भी पढ़ें :-Entertainment:जियोसिनेमा के साथ रोहित शर्मा का पहला कैंपेन देखने के लिए यहां क्लिक करें

 शहर के शिक्षक व इंजीनियर ने मिलकर वीडियो का किया निर्माण

 

“मजदूर” वीडियो एलबम निर्माण में शहर के जाने माने साइंस शिक्षक आलोक राज सिंह व जमशेदपुर से सबंध रखने वाले बंगलौर में नेहिश सौफ्टवेयर सोल्यूशन के चेयरमैन अवनीश श्रीवास्तव ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है| शहर के रहने वाले दोनों ही निर्माता कलाकारों की मदद के लिए हमेशा से हाथ बढ़ा कर रहे है| शिक्षक आलोक राज सिंह ने बताया कि कलाकार अपनी कला के माध्यम से हर वर्ग के लोगों की जिंदगीं के उतार चढ़ाव को सम्मानपूर्वक दिखाते है| उन्होंने कहा कि “मजदूर वीडियो” भी समाजिक विषय पर बना है|

इसे भी पढ़ें :- Entertainment:एंड पिक्चर्स पर इस अप्रैल, कंगना रनौत लेकर आ रही हैं ‘लिमिट-तोड़ रोमांच!’

एलबम में काम करने वाले कलाकार

 

निर्माता – शिक्षक आलोक राज सिंह, अवनीश श्रीवास्तव
गायक -अजीत अमन
निर्देशक- मनोज पांडे, अमित राज
गीत – हरिदर्शन सिंह
स्टोरी – अमित तिवारी
आर्टिस्ट – पल्लवी कौर, देव, बबलू कायवर्तो
डीओपी – सत्यम तिवारी
प्रोडक्शन – शिन्टू यादव

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More