Vande Bharat Express:15 वें वंदे भारत एक्सप्रेस का संचालन का जिम्मा दक्षिण पूर्व रेलवे को ,रूट तय नहीं
रेल समाचार। कम समय गंतव्य पर पहुँचने वाली देश की पहली हाई स्पीड ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस का परिचालन जल्द ही दक्षिण पूर्व रेल डिवीजन करेगी। हांलाकि इसका परिचालन कब से होगा इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से कोई तिथी तय नही की गई हैं।
*रेल मंत्रालय ने लिखा पत्र*
रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व रेलवे को वंदे भारत एक्सप्रेस रैक उपलब्ध कराने के लिए चेन्नई स्थित रेल फैक्ट्री के जीएम को पत्र लिखा है। रेल मंत्रालय के द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि 15 वें और 16 वें वंदेभारत एक्सप्रेस के परिचालन के लिए दक्षिण पूर्व रेलवे और नार्थ फ्रंटियर रेलवे को जल्द रैक उपलब्ध कराए । यह रैक 16 कोच के होंगे।
*वंदे भारत एक्सप्रेस का मार्ग तय नही*
रेल मंत्रालय के पत्र के अनुसार जल्द ही दक्षिण पूर्व रेलवे को रैक मिल जाएगा। हालांकि यह किस मार्ग पर चलेगी इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने कोई अधिसूचना जारी नही किया हैं। वैसे दक्षिण पूर्व रेलवे हावङा या शालीमार से तीन महत्वपूर्ण शहरो के बीच वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की योजना है। इनमें हावङा (शालीमार)- रांची ,हावङा(शालीमार)-राउलकेला और हावङा(शालीमार)-पुरी या भुवनेश्वर के बीच शामिल हैं।
Comments are closed.